img-fluid

जेलेस्की ने ट्रंप के जीरो ग्रैटिट्यूड तंज के बाद दिखाई नरमी… जताया अमेरिका का आभार

November 24, 2025

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के जीरो ग्रैटिट्यूड (Zero Gratitude) वाले तंज के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने अपने रुख में नरमी दिखाई है। जेलेंस्की ने अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों का सार्वजनिक रूप से आभार जताया, जिससे दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव में थोड़ी नरमी के संकेत मिले हैं।

ट्रंप का तीखा तंज- ‘यूक्रेन ने आभार तक नहीं जताया’
रविवार को ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जेलेंस्की पर सीधा हमला बोला था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि यूक्रेनी नेतृत्व ने युद्ध रोकने में अमेरिका द्वारा किए गए प्रयासों के लिए जरा भी शुक्रिया नहीं कहा। ट्रंप ने कहा मुझे ऐसा युद्ध विरासत में मिला, जो होना ही नहीं चाहिए था। यूक्रेन लीडरशिप हमारे प्रयासों पर जरा भी आभार नहीं जताती और यूरोप लगातार रूस से तेल खरीद रहा है। उन्होंने बाइडन प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका नाटो के जरिए हथियार बेचकर मदद कर रहा है, जबकि बाइडन सब कुछ फ्री में दे रहे थे।


जेलेंस्की ने दिखाई नरमी, जताया आभार
ट्रंप की पोस्ट के कुछ घंटों बाद ही जेलेंस्की ने एक्स पर लिखकर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा यूक्रेन संयुक्त राज्य अमेरिका का, हर अमेरिकी नागरिक का और व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी है। जेवलिन मिसाइलों से लेकर आज तक मिली सहायता ने अनगिनत यूक्रेनियों की जान बचाई है। यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच अमेरिकी शांति प्रस्ताव को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है।

यूरोपीय देशों में हड़कंप
अमेरिकी योजना सामने आते ही यूरोप के कई देशों ने चिंता जताई। जेनेवा में रविवार को अमेरिका, यूक्रेन, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के सुरक्षा सलाहकारों ने इस ड्राफ्ट पर चर्चा की। यूरोपीय अधिकारियों ने साफ किया कि उन्हें इस योजना में शामिल नहीं किया गया था। उधर, रूस ने दावा किया है कि मॉस्को क्षेत्र में एक बड़ा हीट और पावर स्टेशन यूक्रेनी ड्रोन हमले का शिकार हुआ। वहीं यूक्रेन के ज़ापोरिज़्ज़िया में कम से कम पांच लोग घायल हुए।

जिनेवा में 28 सूत्रीय प्रस्ताव पर चर्चा जारी
पिछले दिनों अमेरिका ने युद्ध खत्म करने के लिए 28 पॉइंट शांति प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर जिनेवा में चर्चा चल रही है। यूक्रेन ने पहले आरोप लगाया था कि यह प्रस्ताव रूस के पक्ष में झुका हुआ है। हालांकि अमेरिका-यूक्रेन बैठक के बाद यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि नए संशोधित प्रस्ताव में उनकी अधिकांश प्राथमिकताओं को शामिल किया गया है। यूक्रेन की सुरक्षा परिषद के सचिव और मुख्य वार्ताकार रुस्तेम उमेरोव ने बताया कि प्रस्ताव का वर्तमान मसौदा यूक्रेन की प्रमुख शर्तों को काफी बेहतर तरीके से दर्शाता है।

Share:

  • जनगणना 2027: पहले चरण में पूछे जाएंगे 30 से ज्यादा सवाल.... हर घर में दस्तक देगी टीम

    Mon Nov 24 , 2025
    नई दिल्ली। नए साल में जनगणना (Census 2027 First Phase) वाले कई सवाल लेकर आपके घर पर दस्तक देंगे। वे घर के निर्माण से लेकर उसके उपयोग के बाबत तमाम जानकारी एकत्र करेंगे। मसलन सौर ऊर्जा से लेकर इंटरनेट के इस्तेमाल तक की जानकारी मांगी जाएगी। घर के फर्श, छत व दीवारें किस चीज से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved