img-fluid

जेलेंस्की ने PM मोदी से की बात, रूस-यूक्रेन पर भारत ने साफ किया अपना रुख

August 11, 2025

नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक अहम और विस्तारपूर्ण चर्चा की. इस बातचीत में द्विपक्षीय सहयोग, कूटनीतिक स्थिति, और युद्ध को समाप्त करने की संभावनाओं पर बात हुई. जेलेंस्की ने रूस के हमलों और यूक्रेन की शांति प्रयासों में भारत के समर्थन की सराहना की.

जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंबी बातचीत की, जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग और वैश्विक कूटनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के यूक्रेन के प्रति सहानुभूति और समर्थन के लिए आभार जताया.

उन्होंने रूस द्वारा यूक्रेन के शहरों और गांवों पर किए जा रहे हमलों की जानकारी दी. जापोरिज्जिया में हुए बस स्टेशन पर हुए हालिया हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमला जानबूझकर एक आम शहरी स्थल को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करके और हाल के घटनाक्रमों पर उनके विचार जानकर मुझे खुशी हुई. मैंने संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर भारत की दृढ़ स्थिति से उन्हें अवगत कराया. भारत इस संबंध में हर संभव योगदान देने के साथ-साथ यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने रूस के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों पर भी चर्चा की. जेलेंस्की ने कहा कि रूस से ऊर्जा, खासकर तेल के निर्यात को सीमित करना जरूरी है ताकि युद्ध को जारी रखने के लिए उसका वित्तपोषण कम किया जा सके. उन्होंने सभी नेताओं से आग्रह किया कि वे रूस पर दबाव डालने के लिए सशक्त संकेत भेजें.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय रूस-यूक्रेन संघर्ष में हो रही घटनाओं पर गहराई से नजर रखे हुए है. भारत की शांति पूर्ण समाधान की अपील विश्व के उन प्रयासों के साथ मेल खाती है जो तनाव को कम करने और कूटनीतिक रास्तों से स्थायी समाधान खोजने पर केंद्रित हैं.

Share:

  • 13 अगस्त को निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा, CM मोहन यादव होंगे सम्मिलित

    Mon Aug 11 , 2025
    भाजपा कार्यालय पर तैयारी बैठक संपन्न नगर अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं ने किया  तिरंगा यात्रा की तैयारीयों का निरीक्षण  इंदौर। 11 अगस्त ।भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि 13 अगस्त को भारत की सेना के सम्मान में ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन महादेव, देश भक्ति को समर्पित विशाल तिरंगा यात्रा राजवाड़ा से गांधी हाल तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved