
डेस्क। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जंग जारी है और फिलहाल इसके थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हाल के दिनों रूस की ओर से यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले (Rapid Attacks) किए जा रहे हैं। जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने बड़ा दावा कर सनसनी मचा दी है। जेलेंस्की ने रहा है कि यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस की तरफ से पाकिस्तानी सैनिक (Pakistani Soldiers) लड़ रहे हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि उन्होंने यूक्रेन की सेना की 17वीं मोटराइज्ड इन्फैंट्री बटालियन के जवानों से मुलाकात की है। यहां पर उनकी बातचीत Vovchansk इलाके के हालात पर हुई। उन्होंने कहा कि वो युद्ध के मोर्चे पर तैनात कमांडरों से मिले। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा ‘हमारे सैनिक रिपोर्ट कर रहे हैं कि चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और अफ्रीकी देशों से भाड़े के सैनिक युद्ध में भाग ले रहे हैं। हम इसका जवाब देंगे।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved