img-fluid

क्रिसमस पर जेलेंस्की ने मांगी दुआ, पुतिन की मौत और रूस की बर्बादी

December 26, 2025

कीव। जहां एक तरफ पूरी दुनिया क्रिसमस की खुशियां (Christmas cheer) मना रही है, वहीं दूसरी तरफ दो देशों के लोग डर के मारे घरों में बंद होने पर मजबूर हैं. ये हालात युद्ध से गुजर रहे रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine Great War) में दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों देशों को बीच चल रहा महायुद्ध (The Great War) ने अब एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां कूटनीति नहीं ‘बददुआओं’ का भयावह शोर सुनाई दे रहा है. क्रिसमस के मौके पर जब दुनिया शांति की दुआ मांगती है, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दुआ में सीधे पुतिन की मौत और रूस की बर्बादी मांग डाली है.

क्या बोल गए जेलेंस्की?
रूस-यूक्रेन के बीच पीस डील की कोशिश कर रहे ट्रंप कई बार ये कह चुके हैं कि जेलेंस्की और पुतिन एक-दूसरे से बेहद नफरत करते हैं. हाल ही में क्रिसमस के मौके पर जेलेंस्की ने अपने देशवासियों को संबोधित किया और इस दौरान पुतिन के लिए उनकी नफरत उफन-उफन कर बाहर आ रही थी.



जेलेंस्की ने अपनी भावुक स्पीच में एक पुरानी लोककथा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ‘पुराने समय से यूक्रेन के लोग मानते आए हैं कि क्रिसमस की रात आसमान के दरवाजे खुल जाते हैं. अगर आप उस वक्त अपनी कोई विश आसमान की तरफ देखते हुए बताएं, तो वो जरूर पूरी होती है’. इसके बाद उन्होंने कहा ‘आज हम सबका एक ही सपना है और हम सब एक ही दुआ मांग रहे हैं…उसका नाश हो जाए’. जेलेंस्की ने पूरे भाषण में पुतिन का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारा बिल्कुल साफ था.

किसमस पर भी बरस रही थी मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिसमस के मौके पर भी दोनों देशों को बीच सीजफायर नहीं था. दावा किया जा रहा है कि रूस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर 131 ड्रोन से हमला किया और इस खौफनाक अटैक में अब तक 2 लोगों की मौत और 35 के घायल होने की खबर है. दोनों देश इसी तरह लड़ते-लड़ते 4 क्रिसमस तबाह कर चुके हैं।

Share:

  • पेंटागन रिपोर्ट पर भड़का चीन... भारत के साथ संबंधों को बताया रणनीतिक और दीर्घकालिक

    Fri Dec 26 , 2025
    बीजिंग। अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) (US Department of Defense – Pentagon) की हालिया वार्षिक रिपोर्ट में चीन-भारत संबंधों (China-India relations) का उल्लेख किए जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी रिपोर्ट (American report) में कहा गया है कि चीन संभवतः भारत के साथ एलएसी पर तनाव कम होने का लाभ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved