
नई दिल्ली. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति (President) व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अमेरिका (America) के सामने स्पष्ट कर दिया है कि उनके पीठ पीछे में बनाए गए शांति समझौते को वे स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने यह बात म्युनिख समिट में कही, जहां अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने भी शिरकत की थी. जेलेंस्की ने यूरोप से भी अपनी सुरक्षा के लिए अपनी खुद की सेना बनाने की भी अपील की. उनका यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई अलग-अलग चेतावनियों के बाद आया है.
यू्क्रेनी राष्ट्रपति ने यूरोप की अपनी सेना बनाने को लेकर कहा कि सिर्फ यूक्रेन की सेना इस काम के लिए पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा, “यूक्रेन हमारी पीठ पीछे किए गए सौदों को कभी स्वीकार नहीं करेगा, और यही नियम सभी यूरोपीय देशों पर लागू होना चाहिए.”
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ युद्ध खत्म करने को लेकर फोन पर बातचीत की है. यह बातचीत रूस के फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर हमले के बाद पहली बार थी. ट्रंप और पुतिन की आगामी संभावित बैठक को लेकर यूरोप और अमेरिका के सहयोगियों में चिंता बढ़ रही है, जहां यूक्रेन युद्ध की समाप्ती पर चर्चा की जाएगी.
पुतिन ट्रंप को बुला सकते हैं रूस
यूक्रेन ने बार-बार यह कहा है कि वे अमेरिका और यूरोप के साथ मिलकर एक संयुक्त रणनीति बनाना चाहता है. उन्होंने इसकी स्थापना पुतिन-ट्रंप की बैठक से पहले करने पर जोर दिया है. जेलेंस्की ने यह भी भविष्यवाणी की कि पुतिन ट्रंप को मॉस्को में 9 मई को आयोजित होने वाले समारोह में बुला सकते हैं. इस दिन रूस द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत की जीत का जश्न मनाता है.
जेलेंस्की की यूरोपीय नेताओं से अपील
यूरोप के नेताओं को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने संभावित चुनौतियों के प्रति आगाह करने की कोशिश की. उन्होंने सवाल किया कि अगर मॉस्को खुला या “फॉल्स-फ्लैग” हमला करता है तो क्या उनके सशस्त्र बल तैयार हैं. उन्होंने कहा, “अब, जब हम इस युद्ध का मुकाबला कर रहे हैं और शांति और सुरक्षा की नींव रख रहे हैं, हमें यूरोप के सशस्त्र बलों का निर्माण करना चाहिए.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved