अक्टूबर का महीना कुछ खास होता है, क्योंकि इस माह में नवरात्रि (Navratri) के 9 दिन बहुत ही शुभ माने गए हैं। इस दौरान देवी दुर्गा (Devi Durga) धरती पर आती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. इसलिए ज्योतिष, लाल किताब और तंत्र-मंत्र में इन 9 दिनों को टोटके-उपाय (Toyke-Remedy) करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इस नवरात्रि में आप भी धन-समृद्धि (Money-Prosperity), तरक्की (Progress) पाने के लिए कुछ आसान उपाय कर सकते हैं जो बेहद लाभकारी साबित होंगे।
इसके अलावा अक्टूबर के पहले ही हफ्ते में बुध और शुक्र ग्रहों की स्थिति में हुआ बदलाव कुछ राशि (Zodiac Sign) वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा। वहीं ज्योतिष के मुताबिक इस महीने वक्री बुध ने कन्या राशि में और शुक्र ने वृश्चिक राशि में प्रवेश किया है। यह बदलाव 3 राशि वालों की किस्मत चमका देगा.।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved