
न्यूयॉर्क । बीते कुछ दिनों से अमेरिका (America) से लेकर भारत (India) तक में सुर्खियों में रहे भारतीय मूल के नेता जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने न्यूयॉर्क शहर (New York City) के डेमोक्रेटिक मेयर (Democratic Mayor) पद की प्राइमरी में जीत हासिल कर ली है। मंगलवार को घोषित नए वोटों की गिनती के बाद उनकी जीत की पुष्टि कर दी गई है। ममदानी ने इस चुनाव में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया।
बता दें कि नतीजे आने से पहले ही ममदानी की जीत की उम्मीद की जा रही थी। इससे पहले बीते सप्ताह मतदान समाप्त होने के बाद ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ बढ़त बना ली थी और शहर के ‘रैंक्ड च्वाइस वोटिंग मॉडल’ के तहत एक और मतगणना से बचने के लिए जरूरी 50 प्रतिशत मतों से सिर्फ कुछ ही वोट पीछे रह गए थे। अब ममदानी आम चुनाव के लिए मैदान में उतरेंगे।
ट्रंप ने फिर बताया कम्युनिस्ट
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ममदानी एक शुद्ध कम्युनिस्ट हैं और पूरी तरह से पागल हैं। इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर वे चुने जाते हैं तो वे उनके साथ खूब मौज-मस्ती करेंगे। ट्रंप ने मंगलवार को नतीजे जारी होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि वे बहुत बुरे हैं। वे कम्युनिस्ट हैं। हमें कम्युनिस्ट की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी
ट्रंप ने ममदानी के लिए कुछ अपशब्दों का प्रयोग भी किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे एक बुरी खबर हैं और मुझे उन्हें देखकर मुझे खूब मजा आएगा क्योंकि उन्हें अपना पैसा लेने के लिए वाइट हाउस ही आना होगा। ट्रंप ने आगे कहा, “ सच कहूं तो मैंने सुना है कि वे पूरी तरह से पागल हैं।” ट्रंप ने यह भी धमकी दी है कि अगर मेयर चुने जाने के बाद ममदानी अच्छा काम नहीं करते हैं तो वे न्यूयॉर्क शहर को मिलने वाली सरकारी फंडिंग रोक देंगे। ट्रंप ने कहा, “अगर वह जीत जाते हैं, तो राष्ट्रपति मैं हूं। उन्हें सही काम करना होगा, नहीं तो उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा।”
कौन हैं जोहरान ममदानी?
गौरतलब है कि जोहरान ममदानी भारतीय मूल के हैं। 33 वर्षीय ममदानी प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह मेयर पद की डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत के ऐलान के बाद लोगों का ध्यान खींचा था। ममदानी अब न्यूयॉर्क शहर के पहले भारतीय अमेरिकी और मुस्लिम बन सकते हैं। ममदानी 2020 में पहली बार न्यूयॉर्क असेंबली के लिए चुने गए थे और तब से दो बात जीत चुके हैं। वे डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट विचारधारा से जुड़े हुए हैं और अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved