img-fluid

जेडपीएम नेता लालडुहोमा आज राज्यपाल से मिलेंगे, कहा- सीएम बनने के बाद करूंगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

December 06, 2023

आइजोल। मिजोरम विधानसभा चुनाव (mizoram assembly elections) में भारी बहुमत से जीत के बाद जोराम पीपुल्स मूवमेंट (Zoram People’s Movement) पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री दावेदार लालडुहोमा (Lalduhoma) आज राज्य में सरकार बनाने के मुद्दे पर बात करने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे।

जेडपीएम ने मिजोरम विधानसभा की 40 में 27 सीटें जीतकर राज्य में एक शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद पार्टी प्रमुख लालडुहोमा ने कहा, ‘राज्य की युवा मिजो नेशनल फ्रंट से तंग आ गई थी और वह अब नई विचारों और सिद्धांतों वाली सरकार चाहते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह भगवान का आशीर्वाद था और लोगों के आशीर्वाद के कारण मैं आज बहुत खुश हूं। मैं उनका धन्यवाद करता हूं। हम पिछले साल से ही इस बड़ी जीत की उम्मीद कर रहे थे। हम जनता का मूड जानते हैं और हमें मालूम है कि वे हमारे साथ हैं।’


लालडुहोमा ने आगे कहा, ‘यहां कोई और दावेदार नहीं है। उनलोगों ने मुझे पिछले साल ही चुन लिया था। पिछले साल ही इसकी घोषणा हो गई थी कि यदि जेडपीएम की सरकार बनती है तो लालडुहोमा मुख्यमंत्री बनेंगे। शपथ समारोह के खत्म होने के बाद मैं सीएम के तौर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, जिसमें मैं अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता की घोषणा करूंगा।’

मंगलवार को जेडपीएम ने इस जीत के लिए एक पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में जेडपीएम के नए सांसद बेरिल वन्नेसांगी भी शामिल हुए। उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का पूरा श्रेय राज्य की महिलाओं को दिया।

Share:

  • सरकार का बड़ा फैसला, 100 वेबसाइट को किया गया ब्लॉक; पार्ट टाइम जॉब के नाम पर कर रही थीं ठगी

    Wed Dec 6 , 2023
    नई दिल्ली। भारत (India) में पार्ट टाइम जॉब (part time jobs) के नाम पर हर दिन फ्रॉड (fraud) हो रहे हैं। हर रोज लोगों के साथ ठगी हो रही है। कई लोगों ने इस पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में लाखों रुपये गंवाए हैं। हाल ही में बंगलूरू में एक शख्स को 61 लाख का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved