img-fluid

आज नेस्तनाबूद हो गई सैकड़ों वर्षों की गुलामी मानसिकता : बजरंग दल

August 05, 2020

बेगूसराय, 05 अगस्त । अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्री राम मंदिर का भूमि पूजन करते ही हर घर में जय श्री राम का जयकारा गूंज उठा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विवेकानंद चौक के समीप वीपी उत्सव हॉल में यज्ञ किया। इसके बाद मिठाई का वितरण किया गया। वहीं, 11 सौ दीप वितरण कर रात्रि में घर-घर दीपक जलाने की अपील किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर होली भी खेली।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बजरंगदल के उत्तर प्रांतीय सह संयोजक शुभम भारद्वाज एवं विहिप के जिला मंत्री विकास भारती ने कहा कि 492 वर्षों के संघर्षकाल में 77 युद्ध हुए। 1984 में विश्व हिंदू परिषद के युवा विभाग बजरंग दल का गठन राम जन्मभूमि रथ यात्रा को सुरक्षा देने के लिए हुआ था। आज हमारा संघर्ष सफल हुआ, भगवान राम लला झुग्गी झोपड़ी से निकलकर ठाठ में आ गए। गुलामी मानसिकता नेस्तनाबूद हो गया, हिंदू समाज अपने संघर्ष के बल पर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। मंदिर निर्माण में कोई बाधा नहीं आए इसके लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आज हवन किया गया। इस दौरान संघर्ष काल में शहीद हुए करीब साढ़े चार लाख बलिदानी, कोठारी बंधु तथा अशोक सिंघल समेत तमाम कारसेवकों को श्रद्धा निवेदित किया गया। उन्होंने कहा कि अब काशी, मथुरा में भी मन्दिर बनाने का मार्ग जरूर प्रशस्त होगा। इस अवसर पर अयोध्या में पूर्व में हुए दोनों कारसेवा में मौजूद विहिप के प्रदेश धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख रामशंकर कश्यप एवं बजरंगदल विभाग संयोजक पंकज ने बताया कि अगर कोरोना नहीं रहता तो बेगूसराय एवं बिहार से लाखों रामभक्त कारसेवा के लिए अयोध्या कूच करते। कोरोना काल बाद के जल्द ही योजना बनाकर लाखों कारसेवक कार सेवा करने जाएंगे। आने वाले दिनों में रामलला का काम करने से हमें कोई रोक नहीं सकता है। मौके पर अरविंद, व्यवसायी दिनकर भारद्वाज, छोटू, निखिल, आलोक, मनीष, सिकन्दर, राहुल समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share:

  • मथुरा : श्रीराम मंदिर भूमि पूजन पर देवकीनंदन महाराज ने किया हवन-यज्ञ

    Wed Aug 5 , 2020
    अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में बुधवार दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर रहा। श्रीधाम वृंदावन के ठा. श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर में हवन यज्ञ किया गया। भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने हवन कर मंदिर के शीघ्र एवं निर्विघ्न निर्माण की कामना की। हवन यज्ञ में आहूति डालते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved