
देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) में ऋषिकेश के निकट जॉलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport) के रनवे पर मुंबई से यात्रियों को लेकर आया एक विमान (plane) पक्षी से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार मौजूद सभी 186 यात्री सुरक्षित हैं।
अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार शाम करीब पौने 7 बजे हुई जब मुंबई से यात्रियों को लेकर देहरादून पहुंची इंडिगो का विमान आईजीओ 5032 के रनवे पर उतरने के बाद एक पक्षी विमान की नोज से टकरा गया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं।
इंडिगो की एयरबस-320 के उतरने के बाद अधिकारियों ने उसकी गहन जांच की और रनवे की भी सुरक्षा जांच की। इस विमान के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद इंडिगो देहरादून से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अलग से एक अन्य विमान की व्यवस्था कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved