img-fluid

इटली में कोरोना से स्वस्थ होने वालों मरीजों की संख्या 200,000 के पार

August 02, 2020

1212606617

रोम । इटली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 200,000 के पार हो गई है। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 200,229 हो चुकी है। इटली में कोरोना के 12,500 सक्रिय मामले हैं जिसमें से 705 अस्पताल में भर्ती हैं। केवल 43 मरीज गहन चिकित्सा केंद्र में हैं।
इटली में कोरोना के 2,48,000 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 35,146 हो गई है। इटली में जुलाई के महीने में प्रतिदिन कोरोना के 200-300 नये मामले आ रहे हैं, जैसा कि देश में इस महामारी के फैलने की शुरुआत दौर में आ रहे थे। यह पहला यूरोपियन देश था जो कोरोना महामारी का चपेट में आया था और यहां 31 जनवरी को स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की गई थीं।

वहीं, अन्‍य देश ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 45,392 नये मामले सामने आये हैं वहीं इस दौरान 1000 से अधिक मौत का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्राजील में कुल 2,707,877 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 1088 मौत सामने आने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 93,563 हो गई है।कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से ब्राजील में 18 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर है

Share:

  • उज्जैन में आज 10 कोरोंना संक्रमित मरीज़ और बढे

    Sun Aug 2 , 2020
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved