खेल

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने वेस्ट हैम के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में देर रात खेले गए वेस्ट हैम के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने काफी धीमी शुरुआत की। मैच का पहला गोल हाफ टाइम से ठीक पहले आया।

हाफ टाइम से ठीक पहले वेस्ट हैम को पेनल्टी मिला,जिसे माइकल एंटोनियो ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि वेस्ट हैम की यह खुशी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी और दूसरे हाफ में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बराबरी कर ली।

मैच के 51वें मिनट में मेसन ग्रीनवुड ने गोल कर यूनाइटेड को 1-1 की बराबरी दिला दी। रविवार को वेम्बली में एफए कप सेमीफाइनल में हार की निराशा को पीछे छोड़ते हुए यूनाइटेड ने वेस्ट हैम के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

एफए कप के सेमीफाइनल में चेल्सी ने मैनचेस्टर यूनाईटेड के गोलकीपर डेविड डि जिया की गलतियों का फायदा उठाकर 3-1 की जीत दर्ज कर एफए कप फाइनल में जगह बनाई थी। यूनाइटेड अब इस सत्र का अपना आखिरी मैच 26 जुलाई को लीसेस्टर सिटी के खिलाफ किंग पावर स्टेडियम में खेलेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईपीएल का आयोजन यूएई में होने से सबसे बड़ा फायदा आरसीबी को : आकाश चोपड़ा

Thu Jul 23 , 2020
नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने गुरुवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन यूएई में होने से सबसे बड़ा फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस साल के संस्करण में स्पिनरों की बड़ी भूमिका होगी। चोपड़ा ने कहा कि आरसीबी के […]