
दिल्ली (Delhi) की मुख्यमंत्री (Chief Minister) रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) पर बुधवार को साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान हमला (Attack) हुआ है. यह घटना मुख्यमंत्री आवास पर जन सुनवाई के दौरान की है. आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मुख्यमंत्री आवास के अधिकारियों के मुताबिक, जिस समय सीएम जन सुनवाई कर रही थी. उसी समय एक शख्स अपनी शिकायत लेकर वहां पहुंचा. इस दौरान उसने मुख्यमंत्री को थप्पड़ मार दिया. शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी को सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. शुरुआती जानकारी में आरोपी ने अपना नाम राजेश भाई खिमजी सकरिया बताया है. आरोपी राजकोट का रहने वाला है. उसकी उम्र 41 साल है. गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हुए हमले की जानकारी दी है.
2. ट्रेन से गायब हुई एमपी की अर्चना तिवारी यूपी के लखीमपुर खीरी से मिली
मध्य प्रदेश (MP) में ट्रेन (Train) से गायब अर्चना तिवारी (Archana Tiwari) 12 दिनों बाद मिल गई है. भोपाल की रानी कमलापति थाना जीआरपी ने यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी ( Lakhimpur Kheri) से नेपाल बॉर्डर के पास से अर्चना को बरामद किया है. अब टीम यहां से अर्चना को लेकर भोपाल जाएगी और पूछताछ करेगी. पूछताछ में ही पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिलेगी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगभग दो हफ़्ते पहले ट्रेन में यात्रा के दौरान लापता हुई महिला वकील और सिविल जज बनने की इच्छुक अर्चना तिवारी मंगलवार को नेपाल सीमा पर स्थित उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी शहर में मिलीं. रक्षाबंधन के त्योहार के लिए 7-8 अगस्त की रात को इंदौर से कटनी जा रही तिवारी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाईं थी और लापता हो गई थी.
3. मुम्बई में भारी बारिश का कहर, अब तक 10 लोगों की मौत, सड़कें बनी नदियां… अगले 48 घंटे बेहद अहम
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) और महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश (Heavy Rains) से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मुंबई में पिछले 24 घंटों में 300 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इससे भारी जलजमाव और जलभराव से कई इलाकों में सड़कें नदियों में तब्दील (Roads turned into Rivers) हो गई हैं। शहर में यातायात ठप पड़ गया है। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों (Local trains.) की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है क्योंकि कई रेल लाइनें पानी में डूब गई हैं। कई जगहों पर लोकल ट्रेनें रोक दी गई हैं। इसके अलावा, सायन-कुर्ला और सीएसएमटी-कर्जत रूट बंद कर दिए गए हैं। मुंबई नगर निगम ने भी सरकारी, अर्ध-सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की है। विमान सेवा भी बाधित हुई हैं। कई उड़ानें देर से संचालित हो रही हैं। हाई कोर्ट बिल्डिंग परिसर में भी पानी घुस चुका है। इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे अहम होंगे। मौसम विभाग ने फिर से रेड अलर्ट जारी किया है और कहा है कि मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए अगले 48 घंटों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में ‘ हाई अलर्ट’ घोषित किया गया है।
भारत (India) ने मंगलवार को चीन (China) के विदेश मंत्री वांग यी (Foreign Minister Wang Yi) के साथ हुई वार्ता में ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) पर चीन द्वारा बनाए जा रहे बांध को लेकर अपनी गहरी चिंता जताई। इसके साथ ही सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा भी मजबूती से उठाया। वांग यी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर नई दिल्ली आए हुए थे, जहां उन्होंने अलग-अलग स्तर की वार्ता की। बाद में उन्होंने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने दोनों पक्षों के बीच वार्ताओं के दौर संपन्न होने के बाद मंगलवार देर शाम एक वक्तव्य जारी किया। इसमें सीमा पर तनाव कम करने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि एस. जयशंकर और वांग यी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत ने स्पष्ट कहा कि यारलुंग त्सांगपो (ब्रह्मपुत्र) नदी के निचले हिस्सों में चीन का मेगा डैम निर्माण निचले प्रवाह वाले देशों पर गंभीर असर डालेगा। भारत ने इस मामले पर “पूर्ण पारदर्शिता” की मांग की।
एनडीए (NDA) के उपराष्ट्रपति (Vice Presidentia) उम्मीदवार (Candidates) सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत एनडीए के कई अन्य सांसद उनके साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने. सीपी राधाकृष्णन के नामांकन दाखिल करने के दौरान एनडीए की एकजुटता भी दिखी. बीजेपी और सहयोगी दलों के सांसदों में प्रफुल्ल पटेल, राजनाथ सिंह, जेपी नडडा, चिराग पासवान, ललन सिंह, जीतन राम मांझी, किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे.
6. ममता का आरोप- 130वां संविधान संशोधन विधेयक भारत में हमेशा के लिए लोकतंत्र को खत्म कर देगा
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को संविधान (130वां संशोधन) विधेयक 2025 की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह “आपातकाल से भी बड़ा” कदम है और भारत (India) में लोकतांत्रिक युग (Democratic Era) को हमेशा के लिए “खत्म” कर देगा। ममता बनर्जी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में तीन संविधान संशोधन विधेयक पेश किए है। इस विधेयक के तहत किसी प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री या किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के मंत्री को गंभीर आपराधिक आरोपों में लगातार 30 दिनों तक गिरफ्तार या हिरासत में रखने पर पद से हटाया जा सकेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉरम एक्स पर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने एक पोस्ट शेयर कर दावा किया कि प्रस्तावित कानून देश की न्यायपालिका की स्वतंत्रता को खत्म कर देगा।
7. ‘जब सड़क गाड़ी चलाने लायक नहीं तो टोल वसूली गलत’, सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा हाई कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा है कि जब सड़क (Road) गाड़ी चलाने (Driving Car) लायक न हो तो उस पर टोल (Toll) की वसूली गलत है, जो सड़क अधूरी हो, जिसमें गड्ढे हों या जिसमें ट्रैफिक अटक कर चलता हो, उसमें टोल नहीं वसूला जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसमें त्रिशूर ज़िले के पालिएक्कारा टोल बूथ पर टोल वसूली बंद करवा दी गई थी. 6 अगस्त को केरल हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने नेशनल हाई वे 544 के एडपल्ली-मन्नुथी सेक्शन की खराब स्थिति के चलते वहां 4 सप्ताह के लिए टोल वसूली रोक कर पहले सड़क ठीक करने का आदेश दिया था. 65 किलोमीटर के इस सेक्शन में टोल पर रोक के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क का रखरखाव करने और टोल वसूली के लिए ज़िम्मेदार कंपनी सुप्रीम पहुंची थी. उनका कहना था कि सड़क के बहुत सीमित हिस्से में रुकावट है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा (Lok Sabha) में पीएम-सीएम (PM-CM) और मंत्रियों (Minister) को हटाने वाले बिल (Bill) पेश किए हैं. इस बिल के तहत अगर किसी गंभीर आपराधिक मामले में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या किसी मंत्री को गिरफ्तार (Arrest) किया जाता है तो उन्हें पद से हटाया जा सकेगा. अमित शाह ने संविधान (एक 130वां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया है. इन बिल को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. बिल को लेकर अमित शाह ने कहा कि बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजेंगे. बाद में बिल को JPC को भेज दिया गया. AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बिल का विरोध किया. मनीष तिवारी ने कहा, ये संवेदशनशील विधेयक है. बिल पर चर्चा की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा, इस बिल से राजनीतिक मिसयूज़ होगा. मैं पुरजोर विरोध करता हूं. एन के प्रेमचंद्रन ने कहा, इस बिल को लाने की इतनी जल्दबाजी क्यों है. वहीं, सपा के नेता धर्मेंद्र यादव ने तहा, तीनों विधेयकोंं का विरोध करते हैं, यह तीनों संविधान विरोधी हैं, न्याय विरोधी बिल हैं.
9. लोकसभा से पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल, पैसों के लालच में होगी ये सजा!
ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) पर कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार (Central government) एक बिल लेकर आई है. इसका नाम है ‘ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक’, जो कि लोकसभा से पारित हो गया है. बिल का मकसद ऑनलाइन सोशल गेम्स और ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देते हुए ऑनलाइन गेमिंग को कंट्रोल करना है. हाल ही में पेश किए गए इस विधेयक में ऑनलाइन मनी गेम खेलने वालों के लिए कोई सजा नहीं होगी. केवल सर्विस प्रोवाइडर, विज्ञापनदा देने वालों, प्रमोटरों और ऐसे खेलों को आर्थिक रूप से समर्थन करने वालों को सजा भुगतनी होगी. एनएनआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि ऑनलाइन गेम खेलने वालों के लिए कोई सजा नहीं. पीड़ितों के लिए कोई सजा नहीं. बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया ऑनलाइन गेमिंग विधेयक ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को बढ़ावा देता है.
10. अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण, 5 हजार KM दूर तक है मारक क्षमता
भारत ने बुधवार को ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित टारगेटेड टेस्ट रेंज (Targeted Test Range) से अपनी अग्नि-5 (Agni-5) मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इस मिसाइल टेस्ट से देश की सामरिक रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा मिला है. अधिकारियों ने बताया कि सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए इस प्रक्षेपण में मिसाइल के सभी ऑपरेशनल और टेक्निकल पैरामीटर्स की पुष्टि की गई. अग्नि-5 भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा बनाई गई एक लंबी दूरी की, परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल है. यह अग्नि सीरीज की सबसे एडवांस मिसाइल है, जो सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों की एक फैमिली है और भारत की भूमि-आधारित परमाणु निवारक क्षमता का आधार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved