
प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को भाजपा (BJP) सांसदों के लिए आयोजित एक वर्कशॉप में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जीएसटी (GST) सुधारों की तारीफ की और एक प्रस्ताव भी पास किया गया. इसके बाद पार्टी देशभर में जीएसटी के फायदों को जनता तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू करेगी. पीएम मोदी रविवार को सांसदों के साथ रहे और कार्यशाला के पहले दिन कई सत्रों में भाग लिया. सूत्रों के अनुसार, संसद भवन में हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र की हर विधानसभा में महीने में एक बूार टिफिन मीटिंग करिए. इसका उद्देश्य ये है कि आम लोगों से सीधे मिलकर उनकी समस्याएं सुनी जाएं और उनका समाधान किया जा सके. पीएम मोदी ने यह भी निर्देश दिया कि संसदीय समिति की बैठक से पहले और बाद में संबंधित मंत्री और अधिकारियों से मिलकर विषयों पर बेहतर जानकारी प्राप्त करें. साथ ही कहा कि अधिकारियों से हमेशा ठीक से पेश आएं.
2. कांग्रेस का वोट चोरी मामले में एक और बड़ी संस्था पर निशाना, इन तीन के बीच सांठगांठ के लगाए आरोप
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने एक और बड़े संस्थान और वैधानिक निकाय पर भाजपा (BJP) के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में पार्टी कार्यकर्ताओं को एक वृत्तचित्र के लिंक के साथ एसएमएस भेजने के आवेदन को इस आधार पर खारिज कर दिया कि यह “विरोध प्रदर्शन से संबंधित सामग्री” है। कांग्रेस के अनुसार वृत्तचित्र इस पर है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कथित “वोट चोरी” कैसे हुई। विपक्षी दल ने यह भी दावा किया कि यह ‘‘महाराष्ट्र चुनाव में धोखाधड़ी का संकेत’’ है और सूचना को दबाने के लिए सरकार के विभिन्न अंगों द्वारा समन्वित कदम उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस के दावों पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आ सकी है।
3. Jammu Kashmir: कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, गोलीबारी में अफसर समेत तीन जवान घायल
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले के गुड्डार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों (terrorist) के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद गोलीबारी तेज हो गई. पहले जानकारी सामने आई थी कि इलाके में 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, लेकिन अब बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया है. फिलहाल सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और ऑपरेशन जारी है. आतंकियों की तलाश के दौरान बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के तीन जवान गोलीबारी के दौरान घायल हो गए हैं, जिसमें एक सेना के अधिकारी हैं. घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. कहा जा रहा है कि गुड्डार इलाके में घिरे आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. उनकी तलाश की जा रही है.
जीएसटी (GST) में व्यापक सुधार रातों-रात नहीं हुआ, बल्कि इसकी शुरुआत माल एवं सेवा कर परिषद की पिछले साल दिसंबर में जैसलमेर (jaisalmer) में हुई बैठक से पहले ही हो गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) को फोन कर जीएसटी को व्यवसायों के लिए सुविधाजनक बनाने और दरों को युक्तिसंगत बनाने को कहा था, जिसके बाद इस पर काम तेजी से आगे बढ़ा। यह बात स्वयं सीतारमण ने बताई है। इसके चलते बेहद सरल जीएसटी प्रणाली का रास्ता साफ हुआ जिसमें कर की दरें कम हैं। इससे एक तरफ जहां कंपनियों के लिए पालन का बोझ कम हुआ है, वहीं रोजमर्रा के इस्तेमाल के समेत लगभग 400 वस्तुओं पर कर दरें कम हुई हैं।
5. लाल किला परिसर से चोरी हुआ एक करोड़ का कलश हापुड़ से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली (Delhi) के लाल किला (Red Fort) परिसर से चोरी हुए 1 करोड़ के कलश (Kalash) मामले में क्राइम ब्रांच ने कलश समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. CCTV फुटेज के आधार पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ से चोर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया की एक नहीं 3 कलश चोरी हुए थे जिसमें अभी एक बरामद हुआ है. अन्य आरोपियों और 2 कलश की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है. दरअसल बीते दिनों दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में जैन समाज का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था. इसी दौरान सोने का एक कीमती कलश चोरी हो गया, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये थी.
6. भारत और यूरोपीय संघ के बीच होगा बड़ा व्यापार समझौता, PM मोदी ने खेला ये तगड़ा दांव!
भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच एक बड़ा व्यापार समझौता होने जा रहा है. इसे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (free trade agreement) यानी एफटीए कहा जा रहा है. इस डील से दोनों पक्षों को काफी फायदा होगा. खास बात ये है कि जब अमेरिका भारत पर ज़्यादा टैक्स लगाने की धमकी दे रहा है, ऐसे वक्त में ये डील भारत के लिए बहुत अहम मानी जा रही है. 8 सितंबर से इस समझौते को लेकर बातचीत का नया दौर शुरू हो गया है. दोनों देशों की कोशिश है कि साल के आखिर तक इस पर मुहर लग जाए. ये डील अगर होती है तो इसका असर अमेरिका तक भी जरूर पहुंचेगा, जो पहले से ही भारत की नीतियों से नाराज़ चल रहा है. अमेरिका चाहता है कि यूरोपीय देश भी भारत से आने वाले सामान पर ज़्यादा टैक्स लगाएं. लेकिन भारत ने इसका जवाब ईयू से दोस्ती बढ़ाकर दिया है. फ्री ट्रेड डील से भारत और ईयू एक-दूसरे के बाजारों के लिए रास्ता खोलेंगे.
7. राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, UP-MP और बिहार में भी दिखेगा असर
पंजाब (Punjab), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर (Uttarakhand and Jammu and Kashmir) में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने कहर बरपा रखा है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड की खबरें सामने आईं हैं तो कई जगहों पर नदी नाले खतरे के निशान के ऊपर बह रहे हैं. दिल्ली में यमुना का जलस्तर भी पिछले कुछ दिनों तक लगातार खतरे के निशान के ऊपर था. ऐसे में भारी बारिश की वजह से उत्तरी और मध्य भारत के कई क्षेत्रों में जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने अब राजस्थान और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जाहिर की है. इन दोनों प्रदेशों के ज्यादातर जिलों में 8 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है.
8. उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे ये दो दल, दूर रहने का किया ऐलान
कल देश के नए उपराष्ट्रपति (Vice President) के नाम का एलान हो जाएगा। इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी सी. पी. राधाकृष्णन (NDA candidate C. P. Radhakrishnan) और विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी (B Sudarshan Reddy) के बीच सीधा मुकाबला है। इस बीच, दो राजनैतिक दलों ने कल होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का एलान किया है। इन दलों में बीआरएस और बीजू जनता दल शामिल हैं। बता दें कि जगदीप धनखड़ के अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था, जिस कारण रिक्त हुए उपराष्ट्रपति पद के लिए मध्यावधि चुनाव कराया जा रहा है। अब कल यानी नौ सितंबर को यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से ठीक एक दिन पहले बीआरएस और बीजू जनता दल ने चौंकाने वाला एलान किया है। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने कहा कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी। इसी तरह बीजद ने भी ऐसी ही घोषणा की है।
9. नेपाल में सोशल मीडिया फिर से शुरू, 20 लोगों की मौत के बाद फैसला, संसद में घुस गए थे प्रदर्शनकारी
नेपाल (Nepal) में जारी विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया फिर से शुरू (Social media resume) कर दिया गया। इस प्रदर्शन में अब तक 20 लोगों की मौत हुई, जबकि 200 से ज्यादा घायल हो गए। इस प्रदर्शन की अगुआई Gen- Z यानी 18 से 30 साल के युवाओं ने की। प्रदर्शन अभी भी जारी है। सोशल मीडिया पर बैन और सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार सुबह 12 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी युवा संसद भवन परिसर में घुस गए, जिसके बाद सेना ने कई राउंड फायरिंग की। नेपाल के इतिहास में संसद में घुसपैठ का यह पहला मामला है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट नंबर 1 और 2 पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद संसद भवन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम आवास के पास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। काठमांडू प्रशासन ने तोड़फोड़ करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं। नेपाल सरकार ने 3 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगाने का फैसला किया था।
10. MP में 20 IPS अफसरों के तबादले, 6 रेंज के DIG, 2 जिलों के SP भी बदले, देखें लिस्ट
मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले (transfer of ips officers) किए गए हैं. सरकार ने 20 अफसरों का स्थानांतरण (20 officers transferred) किया, जिनमें 6 रेंज के डीआईजी शामिल हैं. छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार, बालाघाट डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सागर डीआईजी सुनील कुमार पांडे, भोपाल ग्रामीण डीआईजी ओम प्रकाश त्रिपाठी, रतलाम डीआईजी मनोज कुमार सिंह और छिंदवाड़ा डी कल्याण चक्रवर्ती का तबादला किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved