img-fluid

4 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 04, 2025

1. GDP का बेस ईयर बदल रही सरकार… अगले साल 27 फरवरी से हो जाएगा लागू

सरकार (Government) नैशनल अकाउंट्स की गणना (Calculates National Accounts) के लिए बेस ईयर बदलने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को संसद में बताया कि नया बेस ईयर 2022-23 होगा। यह बदलाव 27 फरवरी से लागू होगा। यह बदलाव मौजूदा डेटा को अर्थव्यवस्था के अनुसार और सटीक बनाने के लिए किया जा रहा है। अभी तक बेस ईयर के तौर पर 2011-12 का इस्तेमाल हो रहा है। यह एक दशक से भी ज्यादा पुराना हो चुका है। वित्त मंत्री ने कहा कि बेस ईयर अपडेट करने से नैशनल अकाउंट्स देश की मौजूदा आर्थिक गतिविधियों को ज्यादा सही तरीके से दिखाएगा। वित्त मंत्री का यह बयान आईएमएफ की एक रिपोर्ट में भारत के नैशनल अकाउंट्स डेटा को मिले C ग्रेड के बाद आया है। उन्होंने साफ किया कि यह ग्रेड डेटा की गुणवत्ता पर नहीं बल्कि पुराने बेस ईयर की वजह से दिया गया था।

2. एस-500 डिफेंस सिस्टम पर जोर दे भारत….बिहार में जन्मे रूसी MLA अभय सिंह की पुतिन की यात्रा से पहले अपील

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) भारत (India) आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करने वाले हैं। इस बीच बिहार के पटना में जन्मे रूसी विधायक अभय सिंह (Russian MLA Abhay Singh) ने भारत से एक अपील की है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत की तरफ से एस-500 डिफेंस सिस्टम के लिए जोर दिया जाए। खास बात है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एस-400 सिस्टम ने बड़ी भूमिका निभाई थी। अक्टूबर 2018 में, भारत ने रूस के साथ एस-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की पांच यूनिट खरीदने के लिए पांच अरब अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए, जबकि अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि अनुबंध पर आगे बढ़ने से ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट’ (CAATSA) के प्रावधानों के तहत अमेरिकी प्रतिबंध लग सकते हैं।

3. जयशंकर की अमेरिका-यूरोप को चेतावनी, कहा- कुशल कर्मियों पर रोक लगाने से उठाना पड़ेगा नुकसान

कुशल कर्मियों के प्रवासन पर रोक लगाए जाने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने अमेरिका (America) और यूरोपीय देशों (European countries) को चेताया है। विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि कुशल श्रमिकों के अपने यहां आने पर अमेरिका और यूरोपीय देश यदि बाधा खड़ी करते हैं या उन पर रोक लगाते हैं तो वे अपने हितों के साथ समझौता करेंगे और उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। बुधवार को नई दिल्ली में इंडिया वर्ल्ड वार्षिक कॉन्क्लेव 2025 में जयशंकर ने यह बात कई देशों में प्रवासन के खिलाफ जारी राजनीतिक एवं सामाजिक हंगामे से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कही।


4. SC का बड़ा आदेश… तलाक के बाद मुस्लिम महिला अपने पति से वापस ले सकती है शादी में मिले तोहफे

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अहम आदेश में कहा कि अगर मुस्लिम जोड़े (Muslim couple.) का तलाक होता है, तो दूल्हे को दुल्हन के माता-पिता की ओर से शादी के समय दिए गए तोहफे वापस करने होंगे। कोर्ट ने यह फैसला देते हुए कहा कि समाज में आज भी पितृसत्तात्मक भेदभाव मौजूद है। जस्टिस संजय करोल (Justice Sanjay Karol) और एन.के. सिंह (N.K. Singh) की बेंच ने कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें कहा गया था कि आदमी अपने ससुर की ओर से दिए गए तोहफे रख सकता है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर (Trinamool Congress MLA Humayun Kabir) ने मुर्शीदाबाद (Murshidabad) में बाबरी से मिलती जुलती मस्जिद (Mosque similar Babri) बनाने की बात कही है। टीएमसी नेता पहले ही इस बयान से पल्ला झाड़ चुके हैं। अब खबर है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी विधायक के फैसले से नाराज हैं। हालांकि, सीएम की प्रतिक्रिया को लेकर टीएमसी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि विधायक कबीर के फैसले से सीएम बनर्जी नाराज हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सीएम और उनकी पार्टी इस फैसले के साथ नहीं हैं और यह संदेश विधायक को पहुंचा दिया गया है। एक दिन पहले भी टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी भी इस फैसले से दूरी बनाते हुए नजर आए थे। उन्होंने कहा था, ‘पश्चिम बंगाल के लोग ममता बनर्जी पर भरोसा करते हैं। कौन क्या कहता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका कोई महत्व नहीं है।’

6. तालिबानी विदेश मंत्री की पाकिस्तान को दो टूक, भारत से रिश्ता रखने से कोई रोक नहीं सकता

भारत और अफगानिस्तान (India-Afghanistan) की बढ़ती दोस्ती से पाकिस्तान (Pakistan) तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार (Shahbaz Sharif government) लगातार तालिबान की आलोचना कर रही है और काबुल पर भारत के इशारे पर चलने का आरोप लगा रही है। पाकिस्तान को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के भारत से रिश्ते मजबूत करना बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इस बीच तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने इस मामले पर करारा जवाब दिया है, जिसे सुनकर पाकिस्तान को मिर्ची लगना तय है। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा कि काबुल को किसी भी देश के साथ रिश्ते बनाने का पूरा हक है।


7. सुषमा स्वराज के पति का निधन, मिजोरम के रह चुके राज्यपाल

बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के पति और मिजोरम के पूर्व राज्य्पाल, सीनियर एडवोकेट स्वराज कौशल (Swaraj Kaushal) का आज निधन हो गया है. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. जानकारी के अनुसार, आज 4.30 बजे दिल्ली के लोदी रोड क्रीमनेशन ग्राउंड में अंतिम संस्कार होगा. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीजेपी ने इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें कहा गया है कि ‘सांसद एवं प्रदेश मंत्री बांसुरी स्वराज जी के पिताजी स्वराज कौशल जी का आज 4 दिसम्बर, 2025 को निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार आज 4 दिसम्बर, 2025 को सायं 4.30 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जायेगा.’

8. इंडिगो में जारी परिचालन संकट लगातार तीसरे दिन भी जारी, आज 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द

देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो (Indigo) में जारी परिचालन संकट लगातार तीसरे दिन भी जारी है। गुरुवार को देश के तीन बड़े हवाई अड्डों दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु (Delhi, Mumbai and Bengaluru) में इंडिगो की 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दिन के आखिर तक रद्द उड़ानों का आंकड़ा बहुत ज्यादा बढ़ सकता है। गौरतलब है कि इंडिगो एयरलाइन क्रू के कमी और डीजीसीए के नए फ्लाइट ड्यूटी नियमों के कारण परेशानी में घिरी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिगो ने गुरुवार को मुंबई, दिल्ली और बंगलूरू एयरपोर्ट्स पर 180 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया है। इनमें से मुंबई एयरपोर्ट पर 86 (41 आगमन और 45 प्रस्थान), बंगलूरू एयरपोर्ट पर 73 उड़ानें रद्द हुई हैं। इनके अलावा दिल्ली हवाई अड्डे पर 95 (48 प्रस्थान और 47 आगमन) उड़ानें रद्द हुई हैं।


राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) के भारत दौरे से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर विदेशी मेहमानों () को विपक्षी नेता से न मिलने देने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी के इस आरोप पर अब भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा है कि राहुल गांधी ने नेता विपक्ष के तौर पर जो बयान दिए हैं। वह गैर-जिम्मेदाराना हैं। उनका दावा तथ्यों पर आधारित नहीं हैं।गुरुवार को ससंद सत्र के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी द्वारा दिए गया बयान गैर-जिम्मेदाराना हैं और तथ्यों पर आधारित नहीं हैं।

10. रूसी राष्ट्रपति पुतिन 4 साल बाद भारत पहुंचे, PM मोदी ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर किया रिसीव

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) भारत पहुंच गए हैं। पुतिन 4 साल बाद भारत आए है। रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) शुरू होने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है। उन्हें रिसीव करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) काफिले के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। विमान से उतरते ही पीएम मोदी ने उनका गले लगाकर स्वागत किया। इससे पहले दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया। पीएम मोदी आज रात उनके सम्मान में एक प्राइवेट डिनर की मेजबानी करेंगे। पुतिन करीब 30 घंटे तक भारत में रहेंगे। पुतिन के भारत पहुंचने से पहले रूस के कई मंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं। इनमें डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और कृषि मंत्री दिमित्री पेट्रोव शामिल हैं।

Share:

  • Five arts from Madhya Pradesh receive GI tags, providing new employment opportunities for artisans of these products.

    Thu Dec 4 , 2025
    Gwalior: Madhya Pradesh holds a distinct identity in the country for its art and culture. This is why five arts from the state have received GI tags. These arts include Gwalior’s papier-mâché and stone crafts. Continuous efforts are being made to preserve and promote papier-mâché and stone craft in Gwalior. The GI tag will provide new […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved