
कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) द्वारा प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) की दिवंगत मां का AI से बना वीडियो शेयर (Video share) करने के बाद शुरू हुआ विवाद अबतक पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है, कि मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari.) ने गुरुवार को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पीएम मोदी का AI यानी कृत्रिम बौद्धिकता से बना नया वीडियो शेयर कर दिया है। इस काल्पनिक वीडियो में उनका AI रूप अडानी के AI रूप से बात करता हुआ और अडानी की कंपनियों में 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए LIC के एक वरिष्ठ अधिकारी पर दबाव बनाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए जीतू पटवारी ने लिखा, ‘मोदीजी दोस्ती निभा रहे हैं! दोनों हाथ से जनता का पैसा लुटा रहे हैं!
जल्द ही भारत (India) के 53वें प्रधान न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ लेने वाले जस्टिस सूर्यकांत (Justice Surya Kant) शीर्ष न्यायिक कार्यालय में जब बैठेंगे तो अपने साथ दो दशकों के अनुभव का खजाना भी लेकर आएंगे, जिसमें आर्टिकल-370 (Article 370) को रद्द करने, बिहार मतदाता सूची संशोधन, पेगासस स्पाइवेयर मामला (Pegasus spyware case), भ्रष्टाचार और लैंगिक समानता पर ऐतिहासिक फैसले और आदेश शामिल हैं। भारत के प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई ने सोमवार को केंद्र से अगले सीजेआई के रूप में न्यायमूर्ति सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की, जिसके बाद गुरुवार को उन्हें अगला सीजेआई नियुक्त कर दिया गया। वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति कांत, सीजेआई गवई की सेवानिवृत्ति के बाद 24 नवंबर को भारत के प्रधान न्यायाधीश बनेंगे।
3. राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले- इंदिरा गांधी में इस मर्द से ज्यादा दम था
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) रुकवाने का दावा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 50 बार अपमान किया है, लेकिन मोदी ‘डरपोक’ हैं और उनमें यह कहने का दम नहीं है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के मुक्ति संग्राम के समय का उल्लेख करते हुए कहा, ‘1971 में अमेरिका ने अपनी नौसेना का सातवां बेड़ा भेजा, लेकिन इंदिरा गांधी ने साफ कह दिया था कि हम आपकी नौसेना से नहीं डरते, हमें जो करना होगा, हम करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, ‘इंदिरा गांधी महिला थीं, लेकिन इस मर्द (मोदी) से ज्यादा दम उस महिला (इंदिरा गांधी) में था।’
4. उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का बड़ा दावा, कहा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत विमान हादसे में नहीं हुई
भारत (India) के उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन (Vice President C.P. Radhakrishnan) ने गुरुवार को बड़ा दावा किया है। राधाकृष्णन ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की मृत्यु विमान दुर्घटना (plane crash) में नहीं हुई थी। पासुमपोन में थेवर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उपराष्ट्रपति ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “हालांकि मेरे पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि बोस की मृत्यु उस विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी, क्योंकि नेताजी के अनुयायी, स्वतंत्रता सेनानी पासुमपोन मुथुरामलिंगा थेवर ने खुद यह बात कही थी। उपराष्ट्रपति पद संभालने के बाद पहली बार तमिलनाडु पहुंचे थे। उपराष्ट्रपति ने बताया कि पासुमपोन ने कहा था, ‘नेताजी की मृत्यु उस विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी और मैं उनसे मिला था।’ उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि उन्हें थेवर की बातों पर पूरा विश्वास है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में कभी झूठ नहीं बोला। राधाकृष्णन ने कहा, “उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा में भी आध्यात्मिकता का मार्ग अपनाया, यही उनकी महानता थी।”
5. ‘भारत-अमेरिका के बीच ऐतिहासिक समझौता, दोनों देशों में 10 साल के रक्षा सहयोग ढांचे पर बनी सहमति
भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच एक 10 वर्षीय रक्षा समझौते (Defence Agreements) पर हस्ताक्षर हुए हैं। दोनों देशों के रिश्तों के लिए इसे अहम समझौता बताया जा रहा है। अमेरिका के युद्ध मंत्री (Minister of War) ने समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कहा कि दोनों देशों के रक्षा संबंध इतने मजबूत कभी नहीं रहे। अमेरिकी युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि उनकी भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात हुई और एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर हुए। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच हुआ समझौता क्षेत्रीय स्थिरता को मजबूत करेगा।
केंद्र सरकार (Central Government) ने वर्ष 2025 के लिए देशभर के 1,466 पुलिस कर्मियों (Policemen) को केंद्रीय गृहमंत्री (Union Home Minister) दक्षता पदक (Efficiency Medal) देने की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इन पदकों से विभिन्न राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय संगठनों के कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह सम्मान पुलिस कर्मियों के उत्कृष्ट कार्य, उच्च पेशेवर मानकों और मनोबल बढ़ाने में योगदान के लिए दिया जाता है। यह पदक चार श्रेणियों विशेष अभियान, जांच, खुफिया कार्य और फॉरेंसिक विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे।
कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री ( former PM) इंदिरा गांधी (Indira Gandhi ) की पुण्यतिथि (death anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी निडर और अडिग थीं और उन्होंने हमें सिखाया कि भारत के आत्म-सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने नई दिल्ली में शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और 1, सफदरजंग रोड पर उनके स्मारक का भी दौरा किया। खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने के लिए जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक सशक्त प्रगतिशील भारत का निर्माण किया, साहस की ऐसी प्रतिमूर्ति, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अन्य पोस्ट में कहा, भारत की ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी का जीवन लाखों भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका साहस, दृढ़ता और दूरदर्शी नेतृत्व हमेशा हमारे दिलों और दिमाग में जिंदा रहेगा। उन्होंने देश की सेवा में अपने जीवन का बलिदान दिया।
8. ‘सारे बवाल की जड़ RSS, लगना चाहिए बैन’, मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर फिर से प्रतिबंध (Banned) लगाया जाना चाहिए क्योंकि देश में कानून व्यवस्था (Law and Order) से जुड़ी ज्यादातर गड़बड़ियों के लिए यही संगठन जिम्मेदार है. उन्होंने यह भी कहा कि ये उनके व्यक्तिगत विचार हैं. खरगे ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, ”मेरा व्यक्तिगत विचार है कि प्रतिबंध लगाना चाहिए.” उन्होंने दावा किया कि देश में कानून व्यवस्था से जुड़ी ज्यादातर गड़बड़ियों के लिए आरएसएस और भाजपा जिम्मेदार हैं.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार (31 अक्टूबर, 2025) को पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के मामले में तीन नवंबर को अदालत के समक्ष डिजिटल माध्यम (Digital Medium) से पेश होने की अनुमति देने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और कहा कि अदालत के आदेशों का कोई सम्मान नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को तीन नवंबर को उसके समक्ष उपस्थित होकर यह बताने का निर्देश दिया था कि अदालत के 22 अगस्त के आदेश के बावजूद अनुपालन हलफनामा क्यों नहीं दाखिल किया गया.
10. कांग्रेस को प्रदेश में प्रभावशाली चेहरों की तलाश, सपा ने की सराहना, BJP ने साधा निशाना
कांग्रेस (Congress) प्रदेश (State) नेतृत्व ने इस टैलेंट हंट प्रोग्राम (Talent Hunt Program) को औपचारिक रूप से लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. इस पहल के तहत पार्टी न केवल प्रवक्ता और पैनलिस्ट बल्कि रिसर्च और पब्लिसिटी कोऑर्डिनेटर की भी खोज करेगी. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने इच्छुक कार्यकर्ताओं, नेताओं और युवाओं से आवेदन मांगे हैं. आवेदनकर्ताओं का चयन “UP कांग्रेस प्रवक्ता/पैनलिस्ट टैलेंट हंट कमेटी” द्वारा किया जाएगा. इस कमेटी की जिम्मेदारी ओडिशा से कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उलाका को सौंपी गई है, जो दिल्ली के पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता के साथ मिलकर चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे. बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया के बाद चुने गए प्रवक्ता और पैनलिस्ट को मीडिया प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वे पार्टी के संदेश को सटीक और प्रभावशाली ढंग से जनता तक पहुंचा सकें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved