
इंदौर। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें करने के बाद ब्लैकमेल करने वाले 100 से ज्यादा लोगों को अफसरों ने चिह्नित कर लिया है। अब इनकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर नगरीय प्रशासन विभाग को भेजी गई है और वहां से कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश मांगे जाएंगे। इनमें कई ऐसे मामले भी आए हैं, जिनमें लोगों के घर कहीं और हैं और वे शिकायतें किसी अन्य क्षेत्र की कर रहे हैं।
पिछले दिनों नगरीय प्रशासन विभाग से इंदौर नगर निगम के अधिकारियों को पत्र आया था, जिसमें कहा गया था कि सूचना के अधिकार से लेकर सीएम हेल्पलाइन पर लगातार शिकायतें कर ब्लैकमेल करने वालों की पहचान कर चिह्नित किया जाए, ताकि उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। इसी के चलते पिछले कई दिनों से नगर निगम के अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन पर करीब एक साल की शिकायतों का रिकार्ड खंगाला तो 100 से ज्यादा लोग ऐसे पाए गए, जो रहते किसी और क्षेत्र में हैं और शिकायतें किसी और क्षेत्र की कर रहे हैं।
इनमें विजनयगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने तीन से चार बार रानीपुरा के अवैध निर्माणों से लेकर कई मामलों की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें की और इसमें ब्लैकमेलिंग की आशंका रही है। इसके अलावा कई अन्य ऐसे ही शिकायतकर्ता मिले हैं। इसके साथ-साथ सूचना के अधिकार में भी तमाम जानकारियां लेने के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वालों की भी पड़ताल हो रही है। हालांकि यह काम अभी पूरा नहीं हो पाया है।
सडक़ निर्माण से लेकर कई मामलों की करते हैं लगातार शिकायतें
नगर निगम के अफसर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने के लिए तमाम मशक्कत करते हैं, क्योंकि बैठकों के दौरान ऐसी शिकायतों का निराकरण करने के लिए उन्हें अफसरों की फटकार पड़ती है और साथ ही शिकायतें बढऩे के चलते उन पर कार्रवाई की आशंका भी बनी रहती है। इसी के चलते जब शिकायतकर्ताओं की पड़ताल की जाती है तो मामले कुछ और ही निकलते हैं।
शासन को भेज रहे हैं पूरा मामला : अपर आयुक्त पाठक
नगर निगम के अपर आयुक्त मनोज पाठक के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन पर पिछले कई महीनों की शिकायतों की पड़ताल की गई तो इसमें कई ऐसे शिकायतकर्ता मिले, जिनके घर किसी अन्य क्षेत्र में हैं और वे शिकायत किन्हीं अन्य क्षेत्रों की कर रहे हैं। ऐसे 100 से ज्यादा शिकायतकर्ताओं की पड़ताल की गई और उनकी जानकारी नगरीय प्रशासन विभाग को भेजी गई है। वहां से निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई की रूपरेखा तैयार होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved