img-fluid

आर्जेंटीना के कब्रिस्‍तान में मिले डायनासोर के 100 अंडे

October 27, 2021

ब्‍यूनस आयर्स। धरती पर आज से करोड़ों साल पहले विशालकाय डायनासोर(Dinosaur ) राज करते थे लेकिन एक ऐस्‍टरॉइड (asteroid) की टक्‍कर के बाद ये जीव खत्‍म हो गए। अब लैटिन अमेरिकी देश आर्जेंटीना (Latin American country Argentina) में डायनासोर के 100 से ज्‍यादा अंडे (More than 100 dinosaur eggs) मिले हैं। ये प्राचीन अंडे आर्जेंटीना में डायनासोर के एक कब्रिस्‍तान(Cemetery) से मिले हैं। इन अंडों से अब दुनिया में पहली बार डायनासोर के झुंड में रहने के व्‍यवहार के बारे में पता चलता है। इन अंडों में अभी भ्रूण बने हुए हैं।



इन अंडों के स्‍कैन से पता चला है कि ये सभी डायनासोर की एक ही प्रजाति से ताल्‍लुक रखते थे। इस प्रजाति का नाम Mussaurus patagonicus था। ये लंबी गर्दन वाले डायनासोर शाकाहारी होते थे। बताया जा रहा है कि यह डायनासोर का घोसला 19 करोड़ 30 लाख साल पुराना है और इसमें अभी 100 से ज्‍यादा अंडे मौजूद हैं। इन अंडों की मदद से अब जीवाश्‍मविज्ञानी शुरुआती डायनासोर की प्रजातियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।
चिकन के आकार के ये अंडे 8 से 30 के समूह में मिले हैं जिससे पता चलता है कि ये घोसलों में रहते थे और यह उनके बच्‍चे पैदा करने का साझा स्‍थल था। वैज्ञानिकों को डायनासोर के कंकाल भी मिले हैं। इन सभी सबूतों से पता चलता है कि डायनासोर झुंड में रहते थे। शोधकर्ता डिआगो पोल ने कहा, ‘मैं इस स्‍थल पर एक सुंदर से डायनासोर के कंकाल के लिए गया था। हमें वहां पर 80 कंकाल और 100 से ज्‍यादा अंडे मिले हैं। इन अंडों में से कुछ के अंदर अभी भ्रूण बंद है।
इससे पहले वैज्ञानिक यह मानते थे कि डायनासोर ने झुंड में रहना काफी बाद में जूरासिक काल में शुरू किया लेकिन अब इस अभूतपूर्व साक्ष्‍य से यह स्‍पष्‍ट हो गया है कि वे पहले भी झुंड में रहते थे। अभी तक डायनासोर के करीब 15 करोड़ साल पहले तक झुंड में रहने का साक्ष्‍य मिला था। अब यह काल 19 करोड़ पहले चला गया है। यह ताजा खोज डायनासोर के झुंड में रहने का सबसे शुरुआती सबूत है। आर्जेंटीना में सबसे पहले वर्ष 1970 के दशक में डायनासोर के कंकाल मिले थे।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर: शाह के दौरे से फिर बदलेंगे हालात

    Wed Oct 27 , 2021
    – योगेश कुमार सोनी बीते दिनों हुए जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले से एक बार फिर वहां का माहौल खराब हो गया था, जिसके बाद राज्य से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। इस तीन दिवसीय दौरे में अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की जनता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved