
विशाल जुलूस के साथ प्रवचन पांडाल पहुंचे…मेंदोला ने किया संतों का अभिनंदन, प्रवचन सभा में सैकड़ों शामिल
इन्दौर। आचार्य जिनचंद्र सागर सूरि महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर मिल क्षेत्र में जैनाचार्यों के प्रवचन के साथ ही आचार्य हेमचंद्र सागर सूरि मसा की निश्रा में एक साथ 100 संतों की नगरीय कल्याण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर पर नवकारसी यानी सुबह का जलपान हुआ। संतों ने पूरे परिवार को आशीर्वाद दिया, वहीं क्षेत्र की विशिष्ट जैन समाज के लोगों ने संतों की अगवानी की। इसके बाद एक विशाल जुलूस विजयवर्गीय के घर से धर्मसभा स्थल पर पहुंचा, जहा ं आचार्य हेमचंद्र सागर सूरि मसा के प्रवचन हुए।

मिल क्षेत्र के नंदानगर में आज आचार्यश्री हेमचंद सागर सूरि की आज बड़ी धर्मसभा हुई। इससे पहले नगरीय कल्याण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर पर पहुंचे संतों ने एकसाथ नवकारसी यानी जलपान का लाभ लिया। इसके बाद एक विशाल जुलूस नंदा नगर के गणेश मंदिर परिसर स्थित धर्मसभा स्थल पर पहुंचा। जुलूस मे मंत्री विजयवर्गीय परिवार के साथ ही विधायक रमेश मेंदोला, परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर, क्षेत्रीय पार्षद सहित कई नेताओं और सैकड़ों समाजसेवियों के साथ ही मिल क्षेत्र के नागरिक भी शामिल थे। जुलूस नंदानगर क्षेत्र में स्थित धर्मसभा स्थल पर पहुंचा, जहां दो हजार से अधिक समाजजनों के साथ ही क्षेत्रीय लोग भी शामिल रहे। जुलूस में श्वेताम्बर जैन महासंघ के अध्यक्ष विजय मेहता, मनीष सुराणा, राजेश चेलावत के साथ ही दीपक जैन टीनू, अक्षय बम, अभय पोखरना, हंसराज जैन, कांतिलाल, शिखरचंद बाफना, संतोष मामा, विजय ललवानी, विमल घोड़ावत, कमलेश सोजतिया, अरविंद डोसी, अशोक मांडलिक, कमलेश कोठारी, मनोहर लोढा, दिलीप भंडारी, संजय मोगरा, सुनील गांग शामिल थे। धर्मसभा के बाद स्वामीयात्सल्य का आयोजन होगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम श्वेताम्बर जैन महासंघ न्यास इन्दौर द्वारा आयोजित हुआ। हेमचंद सागर सूरि महाराज म.सा. द्वारा गुणानुवाद सभा में आचार्य जिनचंद्रसागर सूरि जी महाराज के आदर्शों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved