img-fluid

112 जोड़े कल एक साथ लेंगे फेरे, कनाडिय़ा के झलारिया गांव में होगा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह

April 29, 2025

गौतमपुरा के 36 नाबालिग जोड़ों की जांच के बाद जागा प्रशासन, दस्तावेज खंगाले जा रहे

इन्दौर। मुख्यमंत्री (Chief Minister) कन्यादान विवाह (Kanyadan marriage) योजना के तहत कल अक्षय तृतीया (akshay trteeya) पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के सामूहिक विवाह आयोजित किए जाएंगे। कल 112 जोड़े (112 couples) एक साथ जहां परिणय सूत्र में बंधेंगे, वहीं आठवां फेरा लेकर स्वच्छता की शपथ भी लेंगे। कनाडिय़ा स्थित झलारिया गांव में कल सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है।


गौतमपुरा में मिले 36 नाबालिग जोड़ों के खुलासे के बाद अब जिला प्रशासन फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। विभिन्न जनपद पंचायत क्षेत्रों में आयोजित हो रहे सामूहिक विवाह समारोह पर कलेक्टर ने सख्त निर्देश जारी कर दस्तावेज खंगालने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत कल एसडीएम ओमनारायण बडक़ुल ने विशेष जांच अभियान चलाया। ज्ञात हो कि जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र के सामूहिक विवाह की जांच का नोडल नियुक्त किया है। कल अक्षय तृतीया पर ग्राम झलारिया के बड़े तालाब के सामने विशेष आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 112 जोड़ों को एक साथ वैदिक मंत्रों और ब्राह्मणों की उपस्थिति में सात फेरे दिलाए जाएंगे। जनपद पंचायत अध्यक्ष विश्वजीतसिंह सिसौदिया ने बताया कि प्रत्येक जोड़े को शासन की तरफ से 49 हजार की राशि चेक के माध्यम से दी जाएगी। साथ ही आयोजन के लिए विशेष तैयारियां भी की जा रही हैं।

एक साथ होगी यज्ञ फेरी
आयोजन स्थल पर एक बड़ा डोम तैयार किया गया है, जहां 112 जोड़े एक साथ मंडप में यज्ञ फेरी ले सकेंगे। सुबह आठ बजे से ही कन्यादान योजना में शामिल वर-वधुओं की जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वेरिफिकेशन के बाद विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा, उषा ठाकुर, मनोज पटेल के साथ कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि कई सामाजिक संगठन इन वर-वधुओं को अपनी तरफ से विशेष उपहार देने जा रहे हैं।

Share:

  • इन्दौर : सराफा बाजार में 2000 बांग्लादेशी कारीगर

    Tue Apr 29 , 2025
    सराफा एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, पुलिस से कहा- सभी के दस्तावेजों की हो जांच इन्दौर। सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में कुल 20000 बंगाली कारीगर (Bengali Artisans) काम करते हैं। इन कारीगरों में से कम से कम 2000 बांग्लादेशी कारीगर हैं। इन बांग्लादेशी कारीगरों (Bangladeshi artisans)  के खिलाफ सराफा बाजार व्यापारी एसोसिएशन ने मोर्चा खोल लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved