
भिवानी । हरियाणा के भिवानी (Haryana’s Bhiwani) जिले में दादम माइनिंग साइट (Dadam mining site) पर लैंडस्लाइड (Landslide) में करीब 12 गाड़ियां दब गई (12 vehicles buried) और 4 लोगों की मौत (4 people dead) हो गई । प्रशासनिक अमला मौके पर राहत कार्य में जुटा है और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया, ”हरियाणा के भिवानी जिले में माइनिंग साइट पर जो हादसा हुआ है उससे मैं बहुत दुखी हूं। प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गाजियाबाद से NDRF की मधुबन से SDRF की टीम बुलाई गई है। हिसार से आर्मी की एक यूनिट बुलाई गई है। अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है।”
जानकारी के अनुसार, दादम माइनिंग जोन में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरकने से यह हादसा हो गया है। पहाड़ के दरकने के कारण मलबे में करीब 12 वाहन दब गए हैं। खनन में प्रयोग होने वाली पोकलेन और अन्य कई मशीनें भी मलबे में दब गई है। वहीं, पहाड़ के दरकने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल, घटनास्थल पर मीडियाकर्मियों व आमलोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
इसके पहले, भिवानी में लैंडस्लाइड के बाद हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल घटनास्थल पर पहुंचे थे। जेपी दलाल ने बताया, “कुछ लोगों की जान गई है, अब तक तीन लोग अस्पताल ले जाए गए हैं। 3-4 लोग और हो सकते हैं।” मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
भिवानी में हुए हादसे पर सीएम मनोहरलाल खट्टर ने दुख जताया। सीएम ने कहा, ”भिवानी में दादम खनन क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन दुर्घटना से दुखी हूं। मैं त्वरित बचाव अभियान और घायलों को तत्काल सहायता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved