
डेस्क। गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ने बुधवार को कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है। सूबे के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा ने देश में कोरोना महामारी के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया है।
बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने कर दिया था। जिसके बाद से ही तमाम राज्यों के बोर्ड पर कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का दबाव बनाया जा रहा था। यही वजह है कि गुजरात बोर्ड ने पहले से तय कक्षा बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है।
हालांकि, कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का अंतिम परिणाम किस आधार पर तैयार किया जाएगा, बोर्ड इसके संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही आंतरिक मूल्यांकन फॉर्मूले के संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सकता है। बता दें कि गुजरात बोर्ड 1 जुलाई से कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करने की घोषणा कर चुका था। इसके साथ ही बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया था। वहीं सीबीएसई द्वारा पहले ही कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को रद्द किया जा चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved