img-fluid

12 नए इलाकों में 13 कोरोना मरीजों की आमद

August 06, 2020


इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 12 नए इलाकों में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें क्लब कॉलोनी, केवटी महू, मानसरोवर नगर, ओल्ड सीहोर रोड, श्री संपदा, कुंवर मंडली, भोजपुरी कॉलोनी, मां सुंदर नगर महू, कृष्णाकुंज रसलपुरा महू, कैलाश कॉलोनी पीथमपुर एवं विजय विहार कॉलोनी हैं। नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया कि मरीजों को लेने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर रवाना हो गई है। इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
एक ही परिवार के छह पॉजिटिव…एक की मौत
मांगलिया क्षेत्र में कोरोना महामारी की चपेट में एक ही परिवार के 6 लोग आ गए, जिनमें से एक की कल मौत हो गई। इस परिवार में पहले एक व्यक्ति चपेट में आया था, जिसके बाद धीरे-धीरे सभी पांच अन्य सदस्य भी संक्रमित हो गए। इसी इलाके में एक अन्य परिवार के संक्रमित एक व्यक्ति की कल मौत हो गई। पूर्व में उसकी मां पॉजिटिव आई थी, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Share:

  • बाजारों से ठेलों को हटाकर ओटले करेंगे आवंटित

    Thu Aug 6 , 2020
    32 फव्वारों के साथ हॉकर्स झोन भी करेंगे शुरू इंदौर। नगर निगम ने शहर में कई स्थानों पर हॉकर्स झोन बनवाए, लेकिन फुटपाथ पर कारोबार करने या ठेले वालों को आवंटित नहीं किए जा सके। अब बाजारों में भीड़ कम करने के लिए निगम अपने हॉकर्स झोन को शुरू करेगा। इसके साथ ही निगमायुक्त ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved