
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की बेहद महत्वकांक्षी ‘लाडकी बहिन योजना’ (Girl Sister Scheme) में एक बड़ा फर्जीवाड़ा (Forgery) सामने आया है. महिलाओं (Women) की आर्थिक मदद के लिए खास तौर पर चलाई जा रही इस योजना का 14,298 पुरुषों ने फर्जी तरीके से लाभ उठा लिया. सरकार की तरफ से की गई हालिया समीक्षा में यह खुलासा हुआ, जिसमें पता चला है कि इस फर्जीवाड़े से सरकारी खजाने को 21.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
लाडकी बहिन योजना अगस्त 2024 में शुरू की गई थी, जिसका मकसद राज्य की 21 से 65 वर्ष की आयु की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना है. लेकिन हाल ही में हुए लाभार्थी ऑडिट में पता चला है कि हजारों पुरुष फर्जी पहचान या दस्तावेजों के जरिए लाभार्थियों की सूची में शामिल हो गए और लगातार पैसे उठाते रहे.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इन पुरुषों को जब तक योजना की समीक्षा नहीं हुई, तब तक नियमित रूप से भुगतान होता रहा. अब राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों पर सवाल उठने लगे हैं कि इतनी बड़ी संख्या में पुरुष योजना की पात्रता जांच को पार कैसे कर गए, उनके आवेदन किसने पास किए, और सिस्टम में ऐसी चूक कैसे हुई?
महिला और बाल विकास विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी हो रही है, और भ्रष्ट तरीके से खर्च हुए फंड की वसूली की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved