
नई दिल्ली। पंजाब-राजस्थान (Punjab-Rajasthan) में कांग्रेस (Congress) की अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घोर विरोधी सचिन पायलट (Sachin Pilot) अपने 15 समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हैं।
माना जा रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज पायलट से मुलाकात कर सकते हैं। इसके पहले बताया गया था कि राजस्थान (Rajasthan) में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) में पायलट समर्थक विधायकों को शामिल किया जा सकता है, लेकिन गहलोत ने बीमारी का बहाना बनाकर मंत्रिमंडल विस्तार टाल दिया है। उन्होंने कहा कि वे फिलहाल डॉक्टरों (Doctors) की सलाह पर दो माह तक सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जा सकते। इससे पायलट नाराज हो गए। पायलट ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि बसपा व भाजपा के जो विधायक कांग्रेस में शामिल हुए हैं उन्हें ज्यादा तवज्जो दी जा रही है।
पायलट समर्थकों का कहना है कि उनकी हर समय उपेक्षा की जा रही है। उनको विशेष महत्व नहीं दिया जा रहा है। पायलट समर्थक चाहते हैं कि सचिन पायलट को उचित सम्मान मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved