img-fluid

शहर में बन रहे हैं 12 करोड़ के 16 पुल-पुलियाएं

  • April 29, 2025

    सभी जगह बारिश के पहले काम पूरा करने का टारगेट
    इन्दौर। शहर (Indore) के विभिन्न स्थानों पर नगर निगम (Municipal council) द्वारा 16 पुल-पुलियाओं (16 bridges) का काम शुरू कराया गया है और इनमें से कई जगह आधे से ज्यादा काम हो चुका है। निगम की तैयारी है कि बारिश (Rain) के पहले पुल-पुलियाओं के काम पूरे करा लिए जाएं।


    नगर निगम ने कई वार्डों के साथ-साथ बड़े पुल-पुलियाओं के प्रस्ताव तैयार कराए थे और उसी आधार पर मंजूरी देकर अलग-अलग एजेंसियों को काम सौंपे गए थे। सबसे बड़ा काम मालवा मिल क्षेत्र में चल रहा है, जहां वर्षों पुराने पुल को तोडक़र नया बनाया जा रहा है और उसके कई कॉलम तैयार कर लिए गए हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक इसके अलावा पंचम की फैल, अरंडिया, जगदीश नगर, धन्वंतरि नगर और किला मैदान झोन के अंतर्गत कुछ पुल-पुलियाओं के काम चल रहे हैं। कुल 16 पुल-पुलियाओं के काम शुरू कराए गए हैं, जिन पर करीब 12 करोड़ का खर्च होना है। अधिकारियों की टीम दो दिन पहले इन सभी पुल-पुलियाओं का निरीक्षण करने पहुंची थी और ठेकेदारों को कहा गया है कि तेजी से काम पूरा करें, ताकि बारिश के पहले तक पुल-पुलियाएं तैयार हो सकें।

    ढाई करोड़ से बनेगा बापट से मेरियट को जोडऩे वाला नया पुल
    नगर निगम आने वाले दिनों में बापट चौराहे के पास सूर्योदय आश्रम से लेकर मेरियट होटल की ओर जाने वाले वर्षों पुराने पुल को तोडक़र नया बनाने वाला है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ढाई करोड़ की लागत से यह पुल बनकर तैयार होगा, जिससे वाहन चालकों की राह और आसान होगी। वर्तमान में पुराना पुल काफी संकरा है, जिसके कारण वाहन चालक बहुत कम इसका उपयोग करते हैं।

    Share:

    वर्षों पहले बने पंढरीनाथ मार्केट का अब निगम कर रहा है सर्वे

    Tue Apr 29 , 2025
    सडक़ की जद में कितना हिस्सा आएगा, इसके बाद करेंगे दुकानदारों से चर्चा इन्दौर। वषों पहले बना पंढरीनाथ मार्केट (Pandharinath market) अब सरवटे टू गंगवाल (Sarwate to Gangwal) सडक़ (Road) की चपेट में आ रहा है और मार्केट का कितना हिस्सा तोड़ा जाना है, इसको लेकर निगम (corporation) की टीम अब सर्वे ( survey ) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved