
मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआई) (Directorate of Intelligence Revenue (DRI)) ने छापा मारकर दो आरोपितों को 1.42 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा (Foreign exchange of Rs 1.42 crore) के साथ गिरफ्तार किया है। डीआरआई की टीम इस मामले में आरोपित करन सिंह और लेखराज मेवारा से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, गोपनीय जानकारी के आधार पर डीआरआई की टीम ने तीन दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर जोधपुर से मुंबई आए करन सिंह को गिरफ्तार किया था। करन सिंह के बैग की तलाशी लेने पर 1.42 की विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी। इसके बाद डीआरआई ने करन सिंह की गहन छानबीन की तो उसने बताया कि यह बैग लेखराज मेवारा ने उसे दिया था। करन सिंह की निशानदेही पर डीआरआई ने लेखराज मेवारा को पांच दिसंबर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों को मुंबई स्थित मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने डीआरआई की कस्टडी में भेज दिया है और दोनों से गहन पूछताछ जारी है। डीआरआई की टीम ने 26 नवंबर को विदेशी मुद्रा सहित 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved