img-fluid

मूसाखेड़ी और हरसोला में मिले 20 नए पॉजिटिव

July 22, 2020

12 मरीज 9 नए क्षेत्रों में भी, पुराने 58 क्षेत्रों में भी लगातार आ रहे हैं मरीज
इंदौर। रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में 114 पॉजिटिव बताए गए, जबकि क्षेत्रवार घोषित नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या 130 बताई गई है। इसमें 9 और नए क्षेत्रों में 12 पॉजिटिव मिले तो 58 पुराने क्षेत्रों में 118 मरीज पाए गए। इनमें सर्वाधिक 10-10 यानी 20 मरीज मूसाखेड़ी और हरसोला के राम मंदिर गली में पाए गए हैं, जबकि 5-5 मरीज एलआईजी और सिल्वर स्प्रिंग में पाए गए हैं।
एक तरफ कोरोना मरीजों की मौतों के आंकड़े छुपाने के आरोप लग रहे हैं, दूसरी तरफ मेडिकल बुलेटिन में भी कई बार आंकड़े गलत दिए जाते हैं। कल रात जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 114 बताई गई और रिपिट पॉजिटिव 17, वहीं 1682 नेगेटिव बताए गए और 1813 सैम्पलों की जांच की गई। इंदौर में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6339 और मरने वालों की 300 हो चुकी है, तो 1602 अस्पतालों में उपचाररत भर्ती हैं। वहीं कुल 67 क्षेत्रों में 130 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिनमें 9 नए क्षेत्रों के 12 मरीज भी शामिल हैं, जिनमें ट्रेजर फेंटेसी, पीडब्ल्यू कालोनी, रामचंद्र नगर, अभिनव नगर, श्री विहार, चौहान नगर, इंद्रपुरी, अंजली नगर और सूरज नगर एक्सटेंशन शामिल है। जबकि राम मंदिर गली हरसोला और मूसाखेड़ी में 10-10 और मरीज मिले, तो सिल्वर स्प्रिंग-एलआईजी में 5-5, छोटी ग्वालटोली, बजरंग नगर, सेम्स केम्पस, लक्ष्मी नगर, मारुति नगर, सुदामा नगर व अन्य क्षेत्रों में 3-3, तो राजवाड़ा स्थित कृष्णपुरा क्षेत्र में 4 मरीजों के अलावा डीआरपी लाइन, रघुवंशी कालोनी, नगीन नगर, विजयवर्गीय नगर, आईआईटी सिमरोल सहित अन्य क्षेत्रों में 2 या 1-1 और मरीज पाए गए हैं।
20 हॉटस्पॉट … सभी में 50 से अधिक कोरोना मरीज
बीते दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे के अलावा नए क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। अभी शहर के 20 हॉटस्पॉट ऐसे क्षेत्र निकले हैं जहां पर 50 से ज्यादा मरीज हैं। उनमें से 5 हॉटस्पॉट तो 200 से अधिक मरीजों वाले भी हैं, जिनमें सबसे ऊपर मालवा मिल क्षेत्र है, जहां 262 से ज्यादा मरीज हो चुके हैं। इसी तरह खजराना में 236, मल्हारगंज में 134, नेहरू नगर में 111, जूनी इंदौर में 109 मरीज हो चुके हैं और इन क्षेत्रों में एक-एक, दो-दो मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ भी रही है। इसके अलावा परदेशीपुरा, सुखलिया, जूना रिसाला, मूसाखेड़ी, सदर बाजार, साउथतोड़ा, चंदन नगर, योजना क्र. 71, आजाद नगर, छावनी, राजमोहल्ला, एयरपोर्ट रोड, नंदा नगर, गोमा की फेल, उषा फाटक, पाटनीपुरा, विजय नगर जैसे क्षेत्रों में भी 50 से अधिक मरीजों की संख्या हो चुकी है। रोजाना एक दर्जन या उससे अधिक क्षेत्रों में भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं।

Share:

  • कोरोना वैक्सीन जल्‍द लाने के लिए अमेरिका तैयार है चीन के साथ काम करने को

    Wed Jul 22 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि यदि कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन पहले लाने को लेकर उनका प्रशासन चीन सहित किसी भी देश के साथ काम करने के लिए तैयार है। कोविड-19 वैक्सीन को पहले लाने के लिए चीन के साथ काम करने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved