img-fluid

कोरोना को लेकर अमेरिका के ओहियो प्रांत में 21 दिन का कर्फ्यू

November 18, 2020

वाशिंगटन । अमेरिका (America) के ओहियो प्रांत (Ohio province) में कोरोना को लेकर अमेरिका के ओहियो प्रांत में 21 दिन का कर्फ्यू लगाया जाएगा।

ओहियो के गर्वनर माइक डे विन ने यह जानकारी दी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “हम ओहियो में कर्फ्यू लगाने जा रहे हैं, जो गुरुवार से शुरू होगा। यह रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक 21 दिन प्रभावी रहेगा। हमे उम्मीद है कि इससे कोविड-19 की रफ्तार को कम करने मदद मिलेगी।”

उन्होंने बताया है कि कर्फ्यू जरूरी कार्यों तथा जिन लोगों को आपातकालीन तथा चिकित्सा की जरूरत है उन पर प्रभावी नहीं होगा। जनता किराने की दुकान पर जाकर खरीदारी कर सकती है। उन्होंने लोगों से एक-दूसरे के सम्पर्क में नहीं आने तथा मास्क पहनने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 1.13 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तता 2,48,400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Share:

  • डॉक्टर ने निकाला जुगाड़, मास्क लगाने के बाद चश्मे में नहीं जमेगा फोग

    Wed Nov 18 , 2020
    कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए मास्क एक कारगर उपाय है। लेकिन चश्मा पहनने वालों के लिए मास्क एक दिक्कत खड़ी कर देता है। दअरसल, मास्क लगाने के बाद चश्मे के लैंस पर फोग जमा होने लगता है, जिसके कारण चीजों को साफ देखना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved