img-fluid

सूर्यवंशम फेम सौंदर्या की मौत के 22 साल बाद इस एक्टर के खिलाफ दर्ज शिकायत

  • March 12, 2025

    मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म सूर्यवंशम (Suryavansham) तो सबने देखी ही है। टीवी पर यह फिल्म इतनी बार आ गई है कि इसका हर किरदार अब सबको याद है। फिल्म में अमिताभ (Amitabh) के साथ उनकी लव इंट्रेस्ट का किरदार राधा ने निभाया था जो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं सौंदर्या (Soundarya)। सौंदर्या ने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है, लेकिन हिंदी इंडस्ट्री में वह फिल्म सूर्यवंशम से छाईं।

    सौंदर्या की ऐसे हुई थी मौत
    सौंदर्या का हालांकि प्लेन क्रैश में निधन हो गया था। उस वक्त एक्ट्रेस प्रेग्नेंट भी थीं। अब एक्ट्रेस के निधन के सालों बाद टॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मोहन बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। उन पर सौंदर्य की मौत में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

    जन्नत जुबैर-रीम शेख
    सौंदर्या का 17 अप्रैल साल 2004 में प्राइवेट प्लेट क्रैश होने से निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त एक्ट्रेस करीमनगर में भारतीय जनता पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी के लिए एक राजनीतिक अभियान कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थीं, जिसमें उनके भाई की भी मृत्यु हो गई थी। उस वक्त सौंदर्या की बॉडी तक नहीं मिल पाई थी।



    एक्सीडेंट नहीं मर्डर था
    न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक 22 साल बाद एक शिकायत दर्ज की गई है जिसमें दावा किया गया है कि सौंदर्या की मौत एक्सीडेंट नहीं मर्डर है जो मोहन के साथ संपत्ति विवाद के कारण हुई थी।

    रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता ने मोहन बाबू पर भाई-बहन पर जमीन बेचने के लिए दबाव डालने और दुखद विमान दुर्घटना के बाद अवैध रूप से उस पर कब्जा करने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता की पहचान चिट्टीमल्लू के रूप में हुई है जिन्होंने कथित तौर पर खम्मम एसीपी और खम्मम जिला अधिकारी दोनों के पास शिकायत दर्ज कराई है।

    शिकायत में मंचू परिवार के भीतर चल रहे विवाद के बारे में भी बताया है, जिसमें मंचू मनोज के लिए न्याय और जलपल्ली में 6 एकड़ के गेस्टहाउस को जब्त करने की मांग की गई है। इसके अलावा, शिकायतकर्ता ने मोहन बाबू के कारण अपनी जान को खतरा बताया और पुलिस सुरक्षा भी की मांग है।

    Share:

    गाजा संघर्ष विराम के अगले चरण के लिए वार्ता शुरू, इस्राइल-हमास के मतभेदों के बावजूद सकारात्‍मक बातचीत की उम्मीद

    Wed Mar 12 , 2025
    दोहा । गाजा संघर्ष विराम (Gaza ceasefire) को लेकर कतर (Qatar) की राजधानी दोहा (Doha) में मंगलवार को वार्ता का एक नया दौर शुरू हुआ। हमास (Hamas) के वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल रहमान शदीद (Abdul Rehman Shadeed) ने कहा कि उनका आंदोलन इन वार्ताओं को सकारात्मक और जिम्मेदारी से ले रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved