img-fluid

गाजा संघर्ष विराम के अगले चरण के लिए वार्ता शुरू, इस्राइल-हमास के मतभेदों के बावजूद सकारात्‍मक बातचीत की उम्मीद

  • March 12, 2025

    दोहा । गाजा संघर्ष विराम (Gaza ceasefire) को लेकर कतर (Qatar) की राजधानी दोहा (Doha) में मंगलवार को वार्ता का एक नया दौर शुरू हुआ। हमास (Hamas) के वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल रहमान शदीद (Abdul Rehman Shadeed) ने कहा कि उनका आंदोलन इन वार्ताओं को सकारात्मक और जिम्मेदारी से ले रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन इन वार्ताओं को जिम्मेदारी से ले रहा है। साथ ही हम इसे सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने की उम्मीद रखते हैं।

    बता दें कि संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने के लिए इस्राइल ने भी अपने वार्ताकारों की टीम भेजी है। हालांकि एक पक्ष ये भी है कि अभी तक इस्राइल की ओर से किसी भी प्रकार का बयान नहीं जारी किया गया है इस वार्ता को लेकर।

    शदीद ने ट्रंप प्रशासन की जिम्मेदारी पर दिया जोर
    शदीद ने उम्मीद जताई कि यह वार्ता दूसरे चरण की शुरुआत की दिशा में ठोस प्रगति करेगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका के मध्य पूर्व दूत, स्टीव विटकॉफ, युद्ध विराम समझौते के दूसरे चरण के लिए वार्ता शुरू करने में मदद करेंगे। शदीद ने यह भी कहा कि अमेरिकी प्रशासन को इस्राइल सरकार के प्रति अपने समर्थन की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।


    नई वार्ता के बीच भी गतिरोध जारी
    देखा जाए तो गाजा संघर्ष विराम के अगले चरण पर इस्राइल और हमास के बीच मतभेद बने हुए हैं। हमास चाहता है कि अगले चरण की वार्ता तुरंत शुरू हो, जबकि इस्राइल पहले चरण को और बढ़ाना चाहता है। इतना ही नहीं हमास ने इस्राइल पर युद्ध विराम समझौते से मुकरने का आरोप लगाया है। सोमवार को एक बयान में हमास ने कहा कि इस्राइल दूसरे चरण को शुरू करने से इंकार कर रहा है, जिससे उसकी टालमटोल करने की मंशा साफ हो रही है।

    इस्राइल ने रोक दी बिजली आपूर्ति
    इस वार्ता के शुरू होने से पहले रविवार को इस्राइल ने गाजा के बिजली की आपूर्ति रोक दी, जिसे हमास ने सस्ती और अस्वीकार्य ब्लैकमेल कहा। इस्राइल ने गाजा को राहत सामग्री की आपूर्ति भी रोक दी है, जिसके बाद हमास ने कहा कि इससे गाजा में खाद्य कीमतें बढ़ गई हैं और दवाइयों की भारी कमी हो गई है, जिससे मानवीय संकट और बढ़ गया है।

    एक नजर पूरे घटना क्रम पर
    गौरतलब है कि 15 महीनों के भीषण सघर्ष के बाद गाजा में शुरू हुआ संघर्ष विराम का पहला 42 दिन का चरण मार्च की शुरुआत में समाप्त हो चुका है, लेकिन इसके बाद के चरणों पर कोई सहमति नहीं बन पाई थी। गाजा में युद्धविराम का प्रारंभिक चरण 19 जनवरी को शुरू हुआ था, जिसे कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा मध्यस्थता की गई थी। यह संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इस्राइल पर हमले के बाद शुरू हुआ था।

    Share:

    कोच गौतम गंभीर की राह में आगे चुनौतियां ही चुनौतियां, इंग्लैंड दौरे के साथ शुरू होगी 'सिरदर्दी'

    Wed Mar 12 , 2025
    नई दिल्ली । गौतम गंभीर(gautam gambhir) को जानने वाले लोग उन्हें ‘उबाऊ व्यक्ति’ (‘boring person’)कहते हैं, जो लगातार एक ही चीज करने और दोहराने वाले शख्स हैं। वे एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में अपने खाने के तरीके में भी कोई बदलाव नहीं किया है तो फिर प्रयोग का तो सवाल ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved