
जिबूती सिटी। पोत एमवी फाल्कन (Ship MV Falcon) पर सवार चालक दल (Crewmembers on Board) के 23 भारतीय सदस्यों (Indian Members) को बचा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित रूप से जिबूती तटरक्षक बल (Djibouti Coast Guard) को सौंप दिया गया है। एमवी फाल्कन में विस्फोट के बाद आग लग गई थी और वह बहकर यमन तट के पास चला गया था। कैमरून के झंडे वाला यह एमवी फाल्कन जहाज यमन के एडन बंदरगाह से दक्षिण-पूर्व दिशा में जिबूती की ओर जा रहा था। शनिवार को जहाज पर हुए विस्फोट के बाद इसमें आग लग गई थी।
जहाज तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) लेकर जा रहा था। जहाज के कप्तान की ओर से आपातकालीन मदद के अनुरोध के बाद ‘यूएनएवीएफओआर अस्पाइड्स’ ने तुरंत खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया। अस्पाइड्स द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘एमवी मेडा ने एमवी फाल्कन के 24 चालक दल के सदस्यों (एक यूक्रेनी और 23 भारतीय) को सफलतापूर्वक बचा लिया।’’
बचाए गए नाविकों को जिबूती बंदरगाह पर लाया गया, जहां उन्हें जिबूती तटरक्षक बल को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया। बहरहाल, चालक दल के कुल 26 सदस्यीय दल में से 2 सदस्य अब भी लापता बताए गए हैं। जहाज का लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा आग की चपेट में आया है। शुरुआती रिपोर्ट में हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल हाजसे की जांच जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved