105 करोड़ की 80 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेंगे , 3 माह में 30 और छह माह में 50 बसें आएंगी
बीआरटीएस कॉरिडोर से बंद की जाएंगी 28 डीजल बसें, 80 इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर
इंदौर। देश के सबसे सफल बीआरटीएस में से एक इंदौर के बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) पर अगले तीन माह में 30 नई इलेक्ट्रिक आई-बसें (Electric I-Bus) दौडऩे लगेंगी। इसके साथ ही इस पर चल रही 28 डीजल आई-बसों (Diesel I-Bus) को हटा दिया जाएगा। नई बसों के आने से जहां यात्रियों को ज्यादा आरामदायक सफर मिलेगा, वहीं डीजल बसों के हटने से प्रदूषण (Pollution) कम होगा और पर्यावरण सुधार में भी मदद मिलेगी।
शहर में बेहतर लोक परिवहन (Public Transport) उपलब्ध करवाने के लिए शुरू हुए अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड ( Atal Indore City Transport Services Limited) (एआईसीटीएसएल) द्वारा अब प्रदूषणमुक्त परिवहन पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसके तहत शहर में अब जो भी नई बसें लाई जा रही हैं उनमें सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को ही शामिल किया जा रहा है। इसी क्रम में एआईसीटीएसएल द्वारा 2021 के अंत में शहर में 80 नई इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने के लिए टेंडर जारी किए गए थे। इनमें 30 आई-बसें और 50 सिटी बसें शामिल थीं। एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि हाल ही में इन टेंडरों की टेक्निकल बिड खुल गई है, जिसमें तीन से ज्यादा कंपनियां चुनी गई हैं। एक-दो दिनों में फाइनेंशियल बिड भी खुलने पर यह काम किस कंपनी को दिया जाएगा, यह भी तय हो जाएगा।
दूसरी बसों से लंबी होगी नई बसें
सीईओ सोनी ने बताया कि कुल 80 इलेक्ट्रिक बसों में से 30 आई-बसें दूसरी बसों की अपेक्षा बड़ी होंगी। इनकी लंबाई 12 मीटर होगी, वहीं इनमें कॉरिडोर पर स्टेशन के हिसाब से राइट साइड पर गेट होंगे। वहीं अन्य 50 बसों की लंबाई 9 मीटर होगी और इनमें सामान्य बसों की तरह लेफ्ट साइड पर गेट होंगे। हर आई-बस की कीमत 1.5 करोड़ और सिटी बस की कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपए होगी। इस तरह कुल 80 बसें 105 करोड़ के करीब की होंगी।
आरामदायक और सुरक्षित होंगी इलेक्ट्रिक बसें
नई इलेक्ट्रिक बसें मौजूदा बसों की अपेक्षा ज्यादा आरामदायक होने के साथ ही कई आधुनिक सुविधाओं से लैस भी होंगी। इनमें एसी के साथ ही जीपीएस, फायर अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, ऑनबोर्ड यूनिट जैसी कई सुविधाएं होंगी, जो यात्रा को सुरक्षित भी बनाएंगी। इन बसों को चार्ज करने के लिए एआईसीटीएसएल और राजीव गांधी डिपो के साथ ही शहर में नए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे।
शहर के प्रमुख मार्गों पर भी मिलेगी बेहतर सुविधा
इंदौर में अभी 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रमुख मार्गों पर हो रहा है। इसके साथ ही 400 अन्य सिटी बसें भी संचालित हो रही हैं। नई 50 इलेक्ट्रिक बसें भी अगले छह माह में आ जाएंगी। इनके आने से लोगों को और भी ज्यादा सुविधा मिल सकेगी। सीईओ सोनी ने बताया कि मौजूदा के साथ ही कुछ नए रूट्स भी तय किए गए हैं। इन बसों को मौजूदा के साथ ही नए रूट्स पर भी संचालित किया जाएगा।
टेंडर शर्तों के मुताबिक सभी बसों को छह माह में सप्लाय करना जरूरी है, लेकिन हमारी प्राथमिकता होगी कि अगले तीन माह में 30 इलेक्ट्रिक आई-बसें लाई जाएं। इनके आने पर हम अभी बीआरटीएस कॉरिडोर में चल रही डीजल बसों को हटा देंगे और उनके स्थान पर नई बसों को संचालित करेंगे।
संदीप सोनी, सीईओ एआईसीटीएसएल
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved