img-fluid

31 साल की टीचर 14 साल के छात्र के साथ कार में बनाती थी संबंध, खींचती थी ‘गंदी’ तस्वीरें

October 06, 2021

डेस्क: अमेरिका के फ्लोरिडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाली 31 साल की ड्रामा टीचर ने 14 साल के नाबालिग स्टूडेंस के साथ कई बार अपनी कार में शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.

New York Post की खबर के मुताबिक ये मामला फ्लोरिडा के मियामी डेड काउंटी पब्लिक स्कूल का है, जहां 31 वर्षीय ड्रामा टीचर ब्रिटनी लोपेज मुर्रे काम करती थी. टीचर पर कथित तौर पर 14 वर्षीय छात्र के साथ कार में कई बार संबंध बनाने का आरोप है. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी टीचर कार में नाबालिग की न्यूड फोटोज भी क्लिक करती थी, जिसे वो बच्चे के फोन पर अक्सर शेयर करती थी.

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला अगस्त का है. ड्रामा टीचर बास्केटबॉल प्रैक्टिस के बाद छात्र को लेने के लिए उसका इंतजार करती थी और फिर उसके साथ कार में संबंध बनाती थी. रिपोर्ट के मुताबिक टीचर बच्चे का स्कूल में ड्रामा क्लास लिया करती थी, जहां वह बच्चे को फुसलाने में कामयाब हो गई.


मामले का खुलास उस वक्त हुआ जब लड़के के पिता ने अपने बेटे के फोन पर न्यूड तस्वीरें देख लीं. इसके बाद वो मियामी डेड काउंटी पब्लिक स्कूल के बोर्ड से इसकी शिकायत करने पहुंचे. इस मामले का खुलासा होने के बाद स्कूल ने एक बयान जारी किया है. स्कूल ने कहा कि उसने आरोपी टीचर की सभी सेवाएं समाप्त कर दी हैं.

गौरतलब है कि फ्लोरिडा में सहमति से संबंध बनाने की कानूनी आयु 18 वर्ष है ऐसे में 14 साल के बच्चे के साथ शारीरिक संबंध बनाना अपराध की श्रेणी में आता है. इधर, महिला के वकील ने बताया कि वो निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोष साबित होने तक उन्हें बेगुनाह माना जाए और उनकी निजता का सम्मान किया जाए.

Share:

  • अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए पूरा आदेश

    Wed Oct 6 , 2021
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा है कि सभी सरकारी रिक्तियों के लिए अनुकंपा (Government Job On Companssasion) के आधार पर नियुक्ति एक रियायत है, अधिकार नहीं है. अदालत ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 के तहत सभी सरकारी रिक्तियों के लिए अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति में सभी उम्मीदवारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved