img-fluid

मध्य ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर में 32 लोगों की मौत – 80 से अधिक घायल

March 01, 2023


एथेंस । मध्य ग्रीस में (In Central Greece) दो ट्रेनों के बीच (Between Two Trains) भीषण टक्कर में (In Horrific Collision) 32 लोगों की मौत हो गई (32 Peoples Died) और 80 से अधिक लोग घायल हो गए (More than 80 Peoples Injured) । ग्रीक फायर सर्विस ने बताया कि हादसा लारिसा शहर के पास टेंपी में मंगलवार देर रात हुआ।

350 लोगों को लेकर एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी जा रही पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर की वजह की जांच की जा रही है। राष्ट्रीय प्रसारक ईआरटी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि जोरदार टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम तीन में आग लग गई। ग्रीक फायर सर्विस ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

सेवा के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोगियानिस ने कहा कि 17 वाहनों और 40 एंबुलेंस के साथ कम से कम 150 दमकलकर्मी वर्तमान में चल रहे बचाव अभियान में शामिल हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि 194 यात्रियों को सुरक्षित रूप से थेसालोनिकी ले जाया गया और 20 लोगों को लारिसा शहर में बस द्वारा स्थानांतरित किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि घायलों में से 53 अस्पताल में हैं।

Share:

  • MP में BJP को बड़ा झटका, मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल

    Wed Mar 1 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (assembly elections) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है हर राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा हुआ है। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने आज अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया जिसमें कई बड़े ऐलान किए हैं। वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि मुलताई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved