
भोपाल। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और गर्भवती- धात्री माताओं को दिए जाने वाले पोषण आहार में उपयोग की जाने वाली 326 टन मूंग दाल, हल्दी, गरम मसाला, मिनरल-विटामिन आदि नमूना परीक्षण में अमानक पाए गए हैं। मूंग दाल में बड़ी मात्रा में कचरा, कंकर, टूटा दाना और खराब रंग पाया गया। सभी सामग्री, प्रदायकों (सप्लायर) को लौटा दी गई है और अब उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी चल रही है। खाद्य सामग्री गुणवत्ताहीन होने की शिकायत संयंत्रों में काम करने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने की थी। इसके बाद सामग्री की प्रत्येक खेप की निगरानी की गई और उसकी नमूना जांच भी कराई गई। इसके बाद यह मामला खुला। हैरत इस बात की है कि प्रदायकों ने विटामिन एवं मिनरल भी घटिया दिया। इसके भी 165 बैग लौटाए गए हैं।
सबसे ज्यादा सैंपल धार में फेल
धार संयंत्र को प्रदाय की गई मूंग दाल के सबसे ज्यादा सैंपल फेल हुए हैं। इस संयंत्र में जनवरी से अप्रैल तक 195 टन दाल में खराबी पाई गई है। जबकि देवास में मूंग दाल, सोया फ्लोर, सोया ग्रिट, शकर के नमूने भी फेल हुए हैं। यह पूरी सामग्री 569 टन बताई जाती है।
मूंग दाल और पाम तेल की पूरी खेप खराब
नर्मदापुरम जिले के माखननगर में संचालित पोषण आहार संयंत्र में जनवरी और फरवरी 2022 में दो बार पहुंचीमूंग दाल और फरवरी में पहुंचे पाम तेल इतना घटिया था कि पूरी खेप ही रद करनी पड़ी। ये सामग्री तीन अलग-अलग प्रदायकों ने पहुंचाई थी। जबकि धार स्थित संयंत्र में पहुंचा 28.23 टन कोयला भी घटिया पाया गया। इसमें नमी की मात्रा ज्यादा थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved