
इंदौर। विद्यार्थियों को देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति और परिदृश्य को अवगत कराने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम का आयोजन करता आया है। इस तारतम्य में असम मेघालय के 30 सदस्य विद्यार्थियों का दल इंदौर पहुंचा है। आज सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के साथ विद्यार्थी एक दूसरे के रीति साझा करेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन का तीन दिवसीय आयोजन शुरू हो चुका है। विद्यार्थी परिषद के रितेश पटेल ने बताया कि विद्यार्थियों को देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और संस्कार से अवगत कराने का यह अनूठा क्रम है।
प्रतिवर्ष ढाई सौ विद्यार्थियों को अलग-अलग राज्यों में वहां की रीति-नीति को साझा करने के लिए पहुंचाया जाता है। इस वर्ष इंदौर में असम मेघालय के 30 सदस्यीय दल इंदौर पहुंचा है। आज शाम को देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी खंडवा रोड स्थित आईएमएस विभाग में विशेष आयोजन रखा गया है जिसमें इंदौर और असम मेघालय की संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा।
राजबाड़ा और ट्रेंचिंग ग्राउंड कल देखेंगे
असम-मेघालय से आए विद्यार्थियों का दल कल 1 फरवरी को इंदौर के ऐतिहासिक स्थलों को देखने जाएंगे, जिसमें राजबाड़ा बोलिया छत्री, बायपास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के अलावा शहर की धरोहरों से विद्यार्थी रूबरू होंगे। इन्हें मालवा की अलग-अलग संस्कृतियों से रूबरू कराया जाएगा। विद्यार्थियों में देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, परम्परा और वहां की भौगोलिक स्थिति को समझने और अनुभव करने के लिए इस प्रकार के आयोजन अभाविप की ओर से किए जा रहे हैं। इससे देश में युवा पीढ़ी को एक सूत्र में पिरोने की कवायद की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved