
भोपाल। कोलार पुलिस ने बीते दिनों झुग्गी में जली हुई मिली युवक की लाश की गुत्थी सुलझा ली है। दो मजदूरों ने मारपीट के बाद में युवक को झुग्गी में बंद कर जिंदा जला दिया था। चश्मदीद के बयानों के आधार पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपियों ने नशे में वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है। कोलार थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि 35 वर्षीय विनोद अहिरवार नाम का युवक गरीब नगर में रहता था। वह नाले के पास झुग्गी बनाकर अकेला ही रहता था जबकि उसके परिवार के अन्य लोग मोहल्ले में ही आसपास रहते हैं। घर वालों के साथ उसकी पटरी नहीं बैठती थी तथा हमेशा झगड़ा ही होता रहता था इसलिए वह अकेला रहने लगा था। वह शराब पीने आदी था, शराब के नशे में भी उसका कई लोगों से विवाद होता रहता था। मोहल्ले में ही रहने वाले सूरजनाथ और आकाश नाम के मजदूरों के साथ बैठकर वह अक्सर शराब पीता था। घटना वाले दिन तीनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे इसी दौरान नशे की हालत में सूरजनाथ का विनोद से झगड़ा हो गया था। रात के समय सूरज और आकाश ने विनोद के साथ डंडों से मारपीट की। मारपीट करने के बाद वे मौके से भाग निकले। इसके बाद विनोद अपनी झुग्गी में चला गया। थोड़ी देर बाद सूरज और आकाश फिर से वहां पहुंचे तथा उन्होंने झुग्गी के दरवाजे पर बाहर से ताला डाल दिया। ताला डालने के बाद उन्होंने आग लगा दी। पूरी झुग्गी जलने के बाद विनोद की अंदर झुलसने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में मर्ग कायम किया था। मर्ग की जांच के दौरान पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। इसी दौरान पुलिस को एक चश्मदीद गवाह भी मिल गया। जिसने सूरज और आकाश को झुग्गी में आग लगाकर भागते हुए देखा था। पुलिस ने जांच के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज किया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
टीटी नगर: घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगा दी आग
भोपाल। टीटी नगर स्थित पंचशील नगर इलाके में एक युवक ने घर के बाहर खड़ी दो स्कूटरों में आग लगा दी, जिससे उनकी सीट जल गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अजय बहरे (48) मैकेनिक का काम करते हैं। शनिवार की सुबह करीब छह बजे वह घर पर सो रहे थे। उनकी पत्नी बाहर निकली तो देखा कि मोहल्ले में रहना वाले प्रमोद अहिरवार ने घर के बाहर खड़ी उनकी और पड़ोसी की स्कूटर पर कुछ डाला और आग लगा दी। उन्होंने शोर मचाया तो टिंगू वहां से भाग निकला। आसपास के लोगों ने किसी तरह से आग बुझाई तब तक दोनों स्कूटरों की सीट जल गई थी। बाद में अजय ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जाता है कि आरोपी अक्सर गली में बैठकर हंगामा करता है, इसलिए अजय ने उसे बैठने से मना किया था। आरोपी के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved