img-fluid

इंदौर के लिए 394 पटवारी पद मंजूर, अभी 100 से ज्यादा हैं कम

May 14, 2022

  • आयुक्त भू-अभिलेख ने 24224 मंजूर पदों का संभाग और जिलावार किया बंटन, पिछड़ी जनजातियों के लिए भी 143 नए पद सजित

इंदौर। आयुक्त भू-अभिलेख (Commissioner Land Records) ने पिछले दिनों पटवारियों के जो अतिरिक्त पद स्वीकृत किए थे, उसके बाद कुल पदों की संख्या 24 हजार 224 हो गई। लिहाजा संभाग और जिलावार इन नवीन पदों का बंटन भी कर दिया है, जिसके चलते इंदौर जिले (Indore District) में अब पटवारियों के लिए कुल 394 पद मंजूर कर लिए गए हैं।


हालांकि अभी लगभग 250 पद ही भरे हैं। यानी 100 से अधिक पदों की कमी है, जिस पर जल्द भर्ती की जाएगी। इंदौर सहित प्रदेशभर में राजस्व प्रकरणों की संख्या (No. of Revenue Cases) में तेजी से इजाफा हो रहा है, क्योंकि अब खेती की जमीनें कम होते हुए उनकी खरीद-फरोख्त और कालोनियों, बिल्डिंगों से लेकर अन्य निर्माण कार्य होने लगे हैं, जिसके चलते सीमांकन, नपती, नामांतरण, बंटवारे, डायवर्शन सहित राजस्व से जुड़े कामों में तेजी से इजाफा हुआ है।

राजस्व कार्यों में एक महत्वपूर्ण कड़ी पटवारी है, जिसके पदों की पूर्ति की मांग वर्षों से की जाती रही। पिछले दिनों शासन ने पूर्व से स्वीकृत 16622 पदों के अलावा 7398 नए पद भी मंजूर किए, वहीं 143 अतिरिक्त पदों का सृजन पिछड़ी जनजातियों के लिए किया गया, वहीं 5204 नवीन पदों की मंजूरी भी कुछ समय पूर्व दी गई, जिसके चलते कुल 24224 पद हो गए।

Share:

  • भारत में फिलहाल Tesla की एंट्री नहीं! कंपनी ने होल्ड किया प्लान, बताई बड़ी वजह

    Sat May 14 , 2022
    नई दिल्ली: भारत में फिलहाल टेस्ला कारों की एंट्री होती नहीं दिख रही है. एलन मस्क ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को इंडियन मार्केट में बेचने का प्लान फिलहाल टाल दिया है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, Tesla Inc. ने इंडिया में अपनी कारों के शोरूम के लिए जगह तलाशना बंद कर दिया है. इसके अलावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved