img-fluid

3rd ODI: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 ले ली बढ़त

June 20, 2022

कोलंबो । श्रीलंका (Sri Lanka) ने कोलंबो में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को छह विकेट (beat six wickets) से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज (five-match series) में 2-1 की बढ़त (2-1 lead) हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (70*) की बदौलत 291/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसंका (137) की शानदार पारी की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 14 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। आरोन फिंच (62) ने पारी को संभाला। अंत में हेड (70*) ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 42 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद निसंका (137) और कुशल मेंडिस (87) ने दूसरे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी की।

निसंका और मेंडिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी हुई थी जो श्रीलंका के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। यदि मेंडिस रिटायर हर्ट होकर बाहर नहीं गए होते तो शायद यह साझेदारी और बड़ी होती। इससे पहले 2006 में सिडनी में खेले गए मैच में कुमार संगाकारा और सनथ जयसूर्या ने 166 रनों की साझेदारी की थी।

युवा निसंका ने ओपनिंग करते हुए शानदार पारी खेली और 123 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। अगली 24 गेंदों में उन्होंने 37 रन बना डाले और श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचाया। निसंका ने 147 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे। मैन ऑफ द मैच रहने वाले निसंका जब आउट हुए तो उनकी टीम को जीत के लिए केवल आठ ही रनों की जरूरत रह गई थी।

फिंच ने 85 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहे। यह उनका 30वां वनडे अर्धशतक है। वनडे में फिंच 41.03 की औसत के साथ 5,375 रन बना चुके हैं। उन्होंने रनों के मामले में डेमिएन मार्टिन (5,346) को पीछे छोड़ दिया है। हेड ने 65 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेलते हुए वनडे में अपना 12वां अर्धशतक लगाया।

Share:

  • Ind vs SA : बारिश के कारण रद्द हुआ आखिरी T-20 मैच, सीरीज 2-2 से बराबर

    Mon Jun 20 , 2022
    बैंगलुरु। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच पांचवां टी-20 मुकाबला (fifth t20 match) बारिश की भेंट (hit by rain) चढ़ गया है। बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में केवल 3.3 ओवरों का ही खेल हो सका और फिर बारिश के आ जाने के कारण मैच को रद्द घोषित (match declared canceled) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved