img-fluid

Jammu Kashmir के किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 की मौत, 40 से ज्यादा लापता, कई पुल बहे

July 28, 2021

श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar Rains) के एक गांव में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई.. मिली जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ जिले के होनजर इलाके में यह हादसा हुआ. बुधवार सुबह लगभग 4:20 के करीब बादल फटने से 6-8 घर उसकी चपेट में आ गए. बादल फटने के बाद कई लोग लापता हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए सेना पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा डच्चन के ऐसे इलाके में हुई है जहां पर सड़क नहीं है. इस हादसे में 6-8 घरों समेत 1 राशन डिपो को नुकसान पहुंचा है. वहीं 4 बकरवाल समेत 35 लोग लापता हैं. इस में से अब तक 4 शव बरामद किए गए हैं. वहीं बादल फटने से किश्तवाड़ के आसपास के इलाकों में चार पुल बह गए हैं.हादसे में अब तक जिन लोगों के शव बरामद हुए हैं उनकी पहचान- सज्जा बेगम (65 वर्ष), रकिता बेगम (24 वर्ष), एक खानाबदोश, गुलाम नबी तांत्रे (42 वर्ष) और अब्दुल मजीद (42 वर्ष), शामिल हैं.

स्थानीय पुलिस और मौसम विभाग ने की अपील
स्थानीय पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि किश्तवाड़ में भारी बारिश को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में लोग एसएसपी किश्तवाड़ 9419119202, Adl.SP किश्तवाड़9 469181254, डिप्टी.एसपी मुख्यालय 9622640198एसडीपीओ एथोली9858512348 से संपर्क कर सकते हैं.

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर बादल छाए हुए हैं और पुंछ, राजौरी, रियासी और पड़ोस के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हुई है. 30 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है. कहीं-कहीं भारी से बहुत बारिश की आशंका है. इसकी वजह से अचानक बाढ़ आ सकती है. इसके साथ ही भूस्खलन और निचले क्षेत्र में जल भरावल की आशंका है. मौसम विभाग ने सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है.

गृहमंत्री, एलजी ने दिए निर्देश
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है- ‘किश्तवाड़ में बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG और DGP से बात की है. SDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, NDRF भी वहाँ पहुँच रही है. अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’

इसके साथ ही एलजी मनोज सिन्हा ने कहा ‘वरिष्ठ अधिकारियों और किश्तवाड़ जिला प्रशासन से बात की. लोगों को बचाने और लापता लोगों का पता लगाने के लिए सेना और एसडीआरएफ की टीम युद्धस्तर पर काम कर रही है. मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं.’

उधर किश्तवाड़ के उपायुक्त ने कहा कि घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए भारतीय वायु सेना के अधिकारियों से संपर्क किया गया है. इसके साथ ङी SDRF कमांडेंट जनरल वीके सिंह ने कहा कि पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम पैदल ही मौके के लिए रवाना हो गई है.यह क्षेत्र किश्तवाड़ के ऊपरी इलाकों में है, जहां सड़क मार्ग से पहुंचा नहीं जा सकता है. जम्मू एसडीआरएफ स्टैंडबाय पर है. मौसम खराब है.श्रीनगर से एसडीआरएफ की एक टीम एयरलिफ्ट होने को तैयार है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, ’30 से 40 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव अभियान जारी है.’

Share:

  • बिहार सरकार ने IAS और IPS से मांगा जवाब, कितने अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे

    Wed Jul 28 , 2021
    पटना। बिहार सरकार ने  सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के लिए एक नया आदेश जारी किया है। नए आदेश में अधिकारियों से पूछा गया है कि कितनों अफसरों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की ओर से यह आदेश जारी किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved