img-fluid

महाकुंभ से लौट रहे महिला डॉक्टर सहित 4 की मौत, गाजीपुर में खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार

February 21, 2025

गाजीपुर. यूपी (UP) के गाजीपुर (Ghazipur) में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में महाकुंभ (Maha Kumbh) से बिहार (Bihar) जा रही तेज रफ्तार कार (car), गिट्टी से लदे एक खड़े ट्रेलर के पीछे घुस गई. इस हादसे में कार सवार बिहार की डॉ. सोनी यादव समेत 4 की मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर के बिरनो थाने के वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर ये भीषण सड़क हादसा हुआ है. मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. मृतक बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं. ये सभी कार सवार प्रयागराज से महाकुंभ में स्नान कर वापस जा रहे थे.



दरअसल, अररिया जिला की डॉ. सोनी यादव अपनी बुआ, एक असिटेंट, एक परिचित एमआर और ड्राइवर सलाउद्दीन के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस बिहार जा रही थीं. इसी दौरान गाजीपुर के बिरनो थाना के पास उनकी कार हाइवे के साइड में खड़े ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में बैठे लोग लहूलुहान हो गए. हादसे में चार की मौत हुई है, एक गंभीर रूप से घायल है. इसकी पुष्टि इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ मिथिलेश ने की है.

हादसे में डॉ सोनी यादव, ड्राइवर सलाउद्दीन, सोनी यादव की बुआ और एमआर अरविंद यादव की मौत हुई है. जबकि, डॉक्टर का सहायक विपिन शाह घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी रखवा दिया है और अग्रिम कार्यवाही जारी है.

Share:

  • रोहित शर्मा ने लगाया ‘शतक’, रिकी पॉन्टिंग समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

    Fri Feb 21 , 2025
    डेस्क: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत की. दुबई में बांग्लादेश को हराने के साथ ही भारतीय कप्तान ने एक खास शतक भी लगाया. दरअसल, रोहित ने कप्तानी करते हुए 100 इंटरनेशनल मैच जीत लिए हैं. ये करनामा करने वाले रिकी पॉन्टिंग के साथ-साथ वो भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved