img-fluid

देश में कोरोना के 4,041 नए मामले दर्ज किए गए, 10 मौतें

June 03, 2022


नई दिल्ली । भारत में (In India) शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में (In Last 24 Hours) 4,041 नए कोरोना मामले (4041 New Cases of Corona) दर्ज किए गए (Recorded) । साथ ही इसी अवधि में, कोरोना से हुई 10 मौतों (10 Deaths) की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,651 हो गई । एक दिन पहले गुरुवार को इसी अवधि में 3,712 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे।


देश का सक्रिय मामले भी बढ़कर 21,177 हो गए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 2,363 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,22,757 हो गई। इस वजह से भारत की रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है।

जहां दैनिक पॉजिटिविटी रेट में 0.95 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.73 प्रतिशत रही, साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,25,379 टेस्ट किए गए, जिससे कोरोना टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 85.17 करोड़ से अधिक हो गई। शुक्रवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 193.83 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,46,63,629 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।

Share:

  • कश्मीर में मारे गए बैंक मैनेजर का राजस्थान के गांव में अंतिम संस्कार

    Fri Jun 3 , 2022
    जयपुर । कश्मीर में (In Kashmir) आतंकवादी हमले में (In Terrorist Attack) मारे गए (Killed) राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ जिले (Hanumangadh District) के निवासी बैंक मैनेजर (Bank Manager) विजय बेनीवाल (Vijay Beniwal) का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भगवान में (In Ancestral Village Bhagwan) अंतिम संस्कार किया गया (Cremated) । शुक्रवार सुबह शव कश्मीर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved