
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (Union Minister of State for Home) अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) को कथित तौर पर ब्लैकमेल करने की कोशिश (Trying to Blackmail) के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया (5 arrested) है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया, “इस मामले में नोएडा के चार और दिल्ली के सिरसपुर के एक व्यक्ति सहित पांच लोगों को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।”
केंद्रीय मंत्री के निजी सहायक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें कुछ अज्ञात लोगों की फोन कॉल आई हैं और पैसे की मांग की जा रही है।
पुलिस ने अभी तक इस बारे में विवरण प्रस्तुत नहीं किया है कि उन्होंने आखिरकार मंत्री टेनी को ब्लैकमेल करने का प्रयास क्यों किया ?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved