img-fluid

आने वाले 10 दिनों में 5 शानदार कार और बाइक होंगी लॉन्च, ये मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

August 21, 2021

नई दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर में अगले कुछ दिनों में यू कहें तो अगस्त महीने के बाकी बचे 10 दिनों में 5 शानदार कार और बाइक लॉन्च होने वाली हैं, जिनका लोगों को लंबे समय से इंतजार है। जी हां, अगले 10 दिनों में Hyundai i20 N Line सिडैन, New Hyundai creta और jeep commander जैसी एसयूवी कारों के साथ ही New Royal Enfield Classic 350 और New TVS Apache RR 310 जैसी पावरफुल बाइक लॉन्च होने वाली हैं। चलिए, इन अपकमिंग कार और बाइक के बारे में जानते हैं।


नए अवतार में आ रही हैं ये धांसू बाइक
अगले हफ्ते 27 अगस्त को भारत में 350 सीसी बाइक सेगमेंट में सबसे पॉपुलर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का अपग्रेडेड मॉडल New Royal Enfield Classic 350 लॉन्च होने वाला है। नई क्लासिक 350 बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही नए इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। इस बाइक में नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही ट्रिपर नैविगेशन जैसे खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। नई क्लासिक 350 लॉन्च के बाद आगामी 30 अगस्त को अपडेटेड TVS Apache RR 310 बाइक लॉन्च होने वाली है। नई टीवीएस अपाचे आरआर 310 बेहतर इंजन और ज्यादा पावर के साथ लॉन्च की जाएगी।

ये शानदार कारें अगले हफ्ते लॉन्च हो रही हैं
भारत में अगले हफ्ते 24 अगस्त को Hyundai i20 N Line लॉन्च होने वाली है। ज्यादा स्पोर्टी लुक और पावरफुल एक्सटीरियर-इंटीरियर फीचर्स से लैस इस धांसू सिडैन को N6 iMT, N8 iMT और N8 DCT जैसे 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। ह्यूंदै आई20 एन लाइन iMT और DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। वहीं बात करें प्रमुख कारों की ग्लोबल लॉन्चिग की तो ब्राजील में इस महीने 25 अगस्त को सेकेंड जेनरेशन ह्यूंदै क्रेटा लॉन्च हो रही है, जिसकी भारत में पहले से ही बिक्री रही है। इसी के साथ इस महीने 26 अगस्त को धांसू एसयूवी Jeep Commander 7 Seater ब्राजील में लॉन्च होने वाली है, जो कि इसका ग्लोबल डेब्यू है। आने वाले समय में इसे भारत में भी लॉन्च किए जाने की योजना है।

Share:

  • ब्लैक ड्रेस में नजर आईं Suhana Khan, फैंस हुए दिवाने

    Sat Aug 21 , 2021
    नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. सुहाना (Suhana Khan) ने भले ही अभी हिंदी सिनेमा में कदम नहीं रखा है लेकिन बिना एक भी फिल्म किए सुहाना की पॉपुलैरिटी किसी सुपरहिट एक्ट्रेस से कम नहीं है. सुहाना सिनेमा जगत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved