
मुरैना । मध्य प्रदेश के मुरैना में (In Murena MP) एक पटाखा गोदाम में (In Firecracker Warehouse) विस्फोट (Explosion) से 5 लोगों की मौत हो गई (5 People Died) और 7 लोग घायल हो गए (7 People Injured) । 4 लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। विस्फोट से तीन मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया । मलबे में कई लोग दबे हैं, फिलहाल 5 लोगों की मौत की पु्ष्टि हई है, वहीं सात लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंच गई है। राहत और बचाल कार्य किया जा रहा है।
पटाखों में विस्फोट के बाद मलबे से अभी तक 5 शव निकाले गए हैं। इसमें 1 महिला, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा 4 लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है । मलबे में दबे लोगों का अभी रेस्क्यु जारी है। इसमें से एक बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है।
घटना बानमोर कस्बे में जैतपुर रोड पर करीब 11:15 बजे की बताई जा रही है। अचानक मकान में विस्फोट हुआ और मकान धमाके के साथ ढह गया। बताया जाता है कि विस्फोट पटाखों में आग लगने की वजह से हुआ । हालांकि, अभी पुलिस व अन्य किसी ने पुष्टि नहीं की है। फिलहाल मलवे में दबे लोगों को निकालने का प्रायस किये जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved