
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के कर्मचारियों (Employee) और पेंशनर्स को राज्य सरकार (State government) शीघ्र ही बड़ा तोहफा देने जा रही है। तोहफे के तहत कर्मचारियों का महंगाई और राहत भत्ता बढ़ाया जाएगा। वित्त विभाग (finance department) ने इस संबंध में सीएम मंत्रालय (CM ministry) को एक प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में कर्मचारियों (Employee) के साथ ही पेंशनरों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ाए जाने की बात कही गई है। वर्तमान में कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है, जो बढक़र अब 17 फीसदी हो जाएगा। सरकार (Government) के इस फैसले से राजस्व 350 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। गौरतलब है कि केंद्र अपने कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता देता है, जबकि राज्य कर्मचारी लगातार केंद्र से महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved