img-fluid

53 मरीज रह गए पूरे जिले में कोरोना संक्रमण के

February 26, 2022

  • 3 नए केस आए तो ठीक होने पर 10 की छुट्टी भी हुई

उज्जैन। जिले में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या अब 53 रह गई है। इसमें 3 नए मरीज भी शामिल हैं। इधर पिछले 24 घंटे में उपचार के बाद ठीक हुए 10 मरीजों की छुट्टी भी की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 1804 सेम्पलों की जाँच में से पूरे जिले में मात्र 3 मरीज ही नए मिले हैं। इनमें उज्जैन, बडऩगर तथा खाचरौद तहसील का एक-एक मरीज शामिल है। कल दिनभर में उपचार के बाद ठीक हुए 10 लोगों की छुट्टी हुई। इसी के साथ जिले में आज कोरोना के कुल उपचाररत मरीजों की संख्या 53 रह गई है। उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में 24 हजार 339 लोग कोरोना का शिकार हो गए हैं। इनमें से 24 हजार 110 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 176 लोगों की जान चली गई है।

Share:

  • जूनियर डॉक्टरों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, टॉवर पर प्रदर्शन

    Sat Feb 26 , 2022
    उज्जैन। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आयुर्वेद कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने टॉवर चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की। डॉ. लोकेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल, रीवा, बुरहानपुर, इंदौर स्थित 6 शा. आयुर्वेद महाविद्यालयों में छात्र अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चिकित्सालय परिसर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved