
भोपाल। बरकतउल्ला विवि (बीयू) में 22 अप्रैल को बीआईयूटी में मारपीट और रैगिंग करने वाले 6 छात्रों को एंटी रैगिंग कमेटी की जांच के बाद निष्कासित कर दिया गया है। करीब 15 दिन चली जांच के बाद यह निर्णय आया। विवि के जवाहर हॉस्टल में रहने वाले 6 स्टूडेंट के खिलाफ दो कार्रवाई की गई हैं। पहली- हॉस्टल से निष्कासन की और दूसरी अकादमिक लाभ यानी पढ़ाई और परीक्षा से वंचित करने की है। अगले आदेश तक इन स्टूडेंट के ऊपर यह सजा लागू रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved