img-fluid

पॉकेट मनी से 6 साल की बच्ची ने खरीदा 3.65 करोड़ का घर, ऐसे सच हुआ सपना

December 25, 2021

मेलबर्न: 6 साल की बच्ची ने अपनी पॉकेट मनी से 2-2 हजार ऑस्ट्रेलिया डॉलर बचाकर उस पैसे से अपने लिए निजी 3.65 करोड़ का घर खरीदा है. इस घर को खरीदने में उसने अपने दो छोटे भाई और बहन की पॉकेट मनी का भी सहयोग लिया. बाकी का सहयोग उनके पिता ने किया.

घर खरीदने की प्रेरणा उनके पिता ने दी
ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट 7 NEWS के अनुसार, उस बच्ची का नाम रुबी है और उसके भाई का नाम गस और बहन का नाम लूसी है. इन तीन भाई-बहनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से 48 किलोमीटर दूर क्लायड में ये घर लिया है. उनको ये घर खरीदने की प्रेरणा उनके पिता कैम मैक्लेलन ने दी जो प्रॉपर्टी इन्वेस्टर का काम करते हैं.


बच्चों को पॉकेट मनी बचाने के लिए प्रोत्साहित किया
इन बच्चों के पिता कैम मैक्लेलन ने बताया था उन्होंने अपने बच्चों को इस बात के लिए हमेशा उत्साहित किया कि पैसों को हमेशा इन्वेस्ट करने में उपयोग करना चाहिए. इसीलिए वह बच्चों को पॉकेट मनी बचाने के लिए प्रोत्साहित करते थे और जब उनके पास अच्छे-खासे पैसे हो गए. फिर उन 6 लाख 71 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की मदद से घर खरीदा. भारतीय मुद्रा में ये रकम 3 करोड़ 65 लाख रुपये बैठती है. आने वाले सालों में इस घर की कीमत डबल होकर 7 करोड़ हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cam Mclellan (@cam_mclellan)

प्रॉपर्टी कैसे बनाई जाती है, बताया तरीका
इन बच्चों ने घर के कामों में पिता की मदद की और साथ ही पिता की किताब की पैकिंग में भी मदद की जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी पॉकेट मनी मिली. ये किताब एक बेस्ट सेलर बुक है. ये किताब उन्होंने अपने बच्चों के लिए लिखी है जिससे वे ये देखें कि प्रॉपर्टी कैसे बनाई जाती है. जिस जगह पर उन्होंने प्रॉपर्टी खरीदी है, वहां कुछ ही सालों में प्रॉपर्टी के दाम दोगुने हो जाएंगे, ऐसा उनका विश्वास है.

Share:

  • राजस्‍थान में बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा, सामने आए 21 नए मामले, कुल मरीजों की संख्‍या 400 पार

    Sat Dec 25 , 2021
    जयपुर। देश में कोरोना(corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) का कहर बढ़ते जा रहा है। राजस्थान में आज (शनिवार) ओमिक्रॉन के 21 मामले सामने आए हैं। इनमें जयपुर से 11, अजमेर से 6, उदयपुर से 3 हैं। इसमें 5 संक्रमित मरीज विदेश यात्रा से लौटे थे। इस तरह राजस्थान (Rajasthan) में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved